January 2025 Vrat Tyohar List: विनायक चतुर्थी से लेकर राम लला दिवस तक, जनवरी में आएंगे ये सभी बड़े त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
AajTak
January 2025 Vrat Tyohar List: जल्द ही नया साल 2025 शुरू होने वाला है. नए साल का पहला महीना यानी जनवरी व्रत और त्योहारों के नजरिए से बहुत ही खास माना जा रहा है. साथ ही, इस महीने कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है.
January 2025 Vrat Tyohar List: जल्द ही नया साल 2025 शुरू होने वाला है. नए साल का पहला महीना यानी जनवरी व्रत और त्योहारों के नजरिए से बहुत ही खास माना जा रहा है. इस महीने में कई बड़े व्रत-त्योहार आने वाले हैं जिसमें विनायक चतुर्थी, पौष पुत्रदा एकादशी, शनि त्रयोदशी, लोहड़ी, पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, सकट चौथ और राम लला दिवस शामिल हैं. साथ ही, इस महीने कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है. आइए आपको इस माह आने वाले सभी बड़े त्योहारों और ग्रह गोचरों की सही डेट और तिथि के बताते हैं.
जनवरी 2025 के व्रत और त्योहार
3 जनवरी 2025, शुक्रवार- विनायक चतुर्थी 6 जनवरी 2025, सोमवार- गुरु गोबिंद सिंह जयंती 7 जनवरी 2025, मंगलवार- मासिक दुर्गाष्टमी 10 जनवरी 2025, शुक्रवार- वैकुंड एकादशी 11 जनवरी 2025, शनिवार- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत 12 जनवरी 2025, रविवार- स्वामी विवेकानंद जयंती 13 जनवरी 2025, सोमवार- पौष पूर्णिमा व्रत, लोहड़ी, 14 जनवरी 2025, मंगलवार- मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण 17 जनवरी 2025, शुक्रवार- सकट चौथ 21 जनवरी 2025, मंगलवार- कालाष्टमी 22 जनवरी 2025, बुधवार- रामलला प्रतिष्ठा दिवस 25 जनवरी 2025, शनिवार- षटतिला एकादशी 27 जनवरी 2025, सोमवार- प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि 29 जनवरी 2025, बुधवार- मौनी अमावस्या 30 जनवरी 2025, बृहस्पतिवार- माघ नवरात्रि
जनवरी 2025 ग्रह गोचर
4 जनवरी 2025- बुध का धनु राशि में गोचर 14 जनवरी 2025- सूर्य का मकर राशि में गोचर 21 जनवरी 2025- मंगल का मिथुन राशि में गोचर 28 जनवरी 2025- शुक्र का मीन राशि में गोचर
क्या चीन में पांच साल बाद फिर से कुछ ऐसी कहानी रिपीट होने जा रही है. सोशल मीडिया चीन के अस्पताल के ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां अस्पतालों में अफरा तफरी दिखाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य वायरस के प्रकोप ने अस्पतालों और कब्रिस्तानों को भर दिया है. इन वायरस में इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 भी शामिल हैं.