![Rule Change: नए साल के पहले दिन से देश में लागू हो रहे ये 10 बदलाव, जेब से जुड़ा है मामला](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202412/67741c062bedd-10-312951957-16x9.jpg)
Rule Change: नए साल के पहले दिन से देश में लागू हो रहे ये 10 बदलाव, जेब से जुड़ा है मामला
AajTak
10 Rule Change From 1st January: आज से नए साल 2025 की शुरुआत हो रही है और पहली तारीख से ही देश में कई तरह के बड़े फाइनेंशियल बदलाव लागू हो सकते हैं. इनमें LPG Cylinder Price से लेकर Bank Account तक से संबंधित चेंज शामिल हैं.
साल 2024 का आज आखिरी दिन है और आज से New Year 2025 की शुरुआत होने जा रही है. पहले दिन 1 जनवरी 2025 से ही देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st January) भी लागू होने जा रहे हैं. जिसका असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिलेगा. इनमें कुछ लोगों की जेब पर बोझ बढ़ाने वाले साबित होंगे, तो कुछ राहत भरे चेंज लागू हो रहे हैं. इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) से लेकर बैंक अकाउंट, यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) और EPFO के नियम तक शामिल हैं. आइए ऐसे ही 10 बदलावों के बारे में जानते हैं... पहला बदलाव- LPG के दाम हर महीने की पहली तारीख की तरह ही 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन करेंगी और नए रेट जारी करेंगी. बीते कुछ समय से जहां कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में कई बदलाव किए हैं, तो लंबे समय से देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार लोगों को इसके भाव में बदलाव की उम्मीद है.
दूसरा बदलाव- ATF के रेट ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिर्फ एलपीजी की कीमतों में ही नहीं, बल्कि हवाई ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को महीने की पहली तारीख को ही संशोधित करती हैं. ऐसे में अगर साल के पहले दिन 1 जनवरी को इनके दाम में बदलाव होता है, तो फिर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.
तीसरा बदलाव- EPFO का नया रूल 1 जनवरी 2025 को ही EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किए जाने की तैयारी है, इस बड़े बदलाव के तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.
चौथा बदलाव- UPI 123Pay के नियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी. इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू हो सकता है. यूजर्स अब 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे, जो 5,000 रुपये तक ही थी.
पांचवां बदलाव- शेयर मार्केट से जुड़ा ये नियम सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया गया है. अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी. वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी. दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.