
Reel के लिए ट्रेन की सीट फाड़ रहा था शख्स, वीडियो आया सामने! लोगों ने लगाई क्लास
AajTak
सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अक्सर हैरान कर देने वाले काम करते हैं. कई बार व्यूज और लाइक्स के लिए कुछ लोग हदें पार कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भारतीय रेलवे की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाते हुए नजर आता है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अक्सर हैरान कर देने वाले काम करते हैं. कई बार व्यूज और लाइक्स के लिए कुछ लोग हदें पार कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भारतीय रेलवे की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाते हुए नजर आता है.
सीट फाड़कर बाहर फेंका लोहे का हिस्सा यह वीडियो चलती ट्रेन की खाली जनरल बोगी का है. इसमें एक शख्स को स्लीपर सीट को फाड़ते हुए और फिर ऊपर की सीट पर लगे लोहे के हिस्से को तोड़कर खिड़की से बाहर फेंकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह व्यक्ति यह सब करते हुए बेहद खुश नजर आता है, लेकिन इस हरकत ने दर्शकों को नाराज कर दिया है.
देखें वायरल वीडियो
X (पहले ट्विटर) पर @MrSinha_ नाम के यूजर ने यह वीडियो ने शेयर किया है. हालांकि, इस वीडियो की समय और तारीख की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पोस्ट को खबर लिखे जाने तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.कई लोग इस व्यक्ति की हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को गैरजिम्मेदाराना बता रहे हैं.
नाराजगी और सवाल

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.