![UP: सड़क सुरक्षा पर CM योगी सख्त, स्कूल-कॉलेजों में 6 से 10 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677525a556d35-cm-yogi-234851463-16x9.jpg)
UP: सड़क सुरक्षा पर CM योगी सख्त, स्कूल-कॉलेजों में 6 से 10 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
AajTak
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि हर साल 23-25 हजार मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं, जो जागरूकता की कमी का नतीजा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने बुधवार को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 23-25 हजार मौतें होती हैं, जो जागरूकता की कमी और लापरवाही का नतीजा है. इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
स्कूलों में रोड सेफ्टी पार्क
सीएम योगी ने कहा कि स्कूलों-कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब की तर्ज पर प्रत्येक जनपद में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं. रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों को जोड़ते हुए यातायात नियम से जुड़े विषयों पर नाटक, संगीत, कविता, निबंध, संगोष्ठी, भाषण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं कराई जाएं. सीएम योगी ने कहा कि जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी तक हर हाल में बैठक संपन्न कर लें.
सीएम योगी के निर्देश
अन्य महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल लखनऊ तक सीमित न रहे, बल्कि इसे सभी जिलों में प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को यह सिखाने की जरूरत है कि दुर्घटना के समय घायलों को गोल्डन आवर के भीतर अस्पताल पहुंचाना कितना महत्वपूर्ण है. बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह समेत विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.