Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी ने किया लहंगा-चोली पहनकर डांस, पहली बार दिखा टैटू
AajTak
सपना चौधरी के फैंस अगर उन्हें दिल से प्यार करना जानते हैं, तो भी बदले में उन्हें बेशुमार प्यार देती हैं. इसलिये सपना पहले के मुकाबले आज कल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. 'जिंद आला' की सक्सेसस की खुशी में सपना ने एक वीडियो शेयर की है. देखें सपना का धमाकेदार डांस.
Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी बैक टू बैक हिट म्यूजिक वीडियो देने में लगी हैं. हाल ही में सपना का 'जिंद आला' रिलीज हुआ. इस सॉन्ग में सपना चौधरी देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. सलवार सूट पहनकर सपना ने गाने में ऐसी अदाएं दिखाईं कि कई दिल घायल हो गये. सपना चौधरी का गाना हिट हुआ. इस खुशी में उन्होंने फैंस के लिये नई इंस्टाग्राम रील पोस्ट की है. इस रील में ऐसी चीज सामने आ गई है जिसे सपना ने हमेशा छिपाकर रखा, वो है उनका टैटू.
सपना का नया वीडियो सपना चौधरी ने अपनी बैक पर गले के पास देसी क्वीन लिखवाया है. टैटू स्टाइल अंदाज में बनाया गया है. वैसे सपना चौधरी के फैंस अगर उन्हें दिल से प्यार करना जानते हैं, तो भी बदले में वो भी उन्हें बेशुमार प्यार देती हैं. इसलिये सपना पहले के मुकाबले आज कल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. 'जिंद आला' की सक्सेसस की खुशी में सपना ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में घांघरा-चोली पहनकर लटके-झटके दिखाती दिखीं.
मल्टी कलर घांघरा-चोली के साथ सपना चौधरी ने खूबसूरत सा हेयरस्टाइल बनाया हुआ है. गले में नेकपीस, बिंदी और लिपस्टिक लगाकर सपना ने जबरदस्त एक्सप्रेशन दिये. सपना की अदाएं देख कर बस ऐसा लग रहा है कि उन पर कोई निगाहें हटाये भी कैसे? छोटी सी रील बना कर हरियाणवी क्वीन ने फैंस को दोबारा खुश होने का मौका दिया है.
पसंद आया धाकड़ अंदाज कुछ दिन पहले जब सपना चौधरी ने 'जिंद आला' गाने की अनाउंसमेंट की, तो फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आये. उन्हें पता था कि सपना चौधरी म्यूजिक वीडियो से किसी को निराश नहीं करेंगी. हुआ भी वही. 'जिंद आला' सॉन्ग रिलीज होते ही छा गया. सपना के साथ इस गाने में अमित ढुल भी हैं. अमित ढुल ने गाने में एक्ट करने के साथ-साथ 'जिंद आला' गाया भी है.
फैंस को अमित ढुल और सपना चौधरी की केमिस्ट्री बेहद पसंद आई आ रही है. हर कोई गाने की तारीफ करता नहीं थक रहा है. वहीं सपना की इंस्टाग्राम रील भी फैंस को खूब भा रही है. फैंस उनके लटके-झटके पर दिल हारते दिख रहे हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.