![Sanju Samson: संजू सैमसन के नहीं चुने जाने पर भड़के फैन्स, बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/samson-sixteen_nine.jpg)
Sanju Samson: संजू सैमसन के नहीं चुने जाने पर भड़के फैन्स, बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को फिर निराशा हाथ लगी और उन्हें स्क्वॉड में नहीं शामिल किया गया है. टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं करने पर क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए हैं और वह अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस दौरान फैन्स ने बीसीसीआई को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई.
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीन शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. लगातार खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत एक बार फिर चयनकर्ताओं का विश्वास जीतने में सफल रहे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को फिर निराशा हाथ लगी. चौंकाने वाली बात यह है कि स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में भी संजू सैमसन का नाम नहीं है.
टी20 टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं करने पर क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए हैं और वह सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस दौरान फैन्स ने बीसीसीआई को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा कि संजू सैमसन का करियर बीसीसीआई की पॉलिटिक्स ने तबाह करके रख दिया है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि संजू सैमसन का फैन होना आजकल सबसे मुश्किल काम है, जिसका एक ही कारण बीसीसीआई है.
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है लेकिन सीमित ओवर्स क्रिकेट में वह स्ट्रगल करते दिखाई दिए हैं. पंत ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.21 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है.
संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने अबतक भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल में 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं. आंकड़े साफ बताते हैं कि संजू सैमसन को ऋषभ पंत की तुलना में काफी कम मौके मिले हैं.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया. इसमें भी संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. हाालांकि फैन्स को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जरूर सैमसन को चांस मिलेगा. वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है.
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.