Salman Khan ही नहीं, इस ड्रामा क्वीन के बिना अधूरा है Bigg Boss
AajTak
राखी का दिखना तो जैसे संजीवनी बूटी हो गया है. जैसे इस बिग बॉस रूपी रामायण के राम सलमान खान हैं, जो हर साल ना ना करते भी होस्ट के तौर पर एंट्री मार ही लेते हैं. वैसे ही राखी सावंत संजीवनी बूटी हो गई हैं. जो अक्सर ही मरते शो में जान फूंकने आ जाती हैं. देखें मोस्ट फनी मोमेंट्स...
जैसे एक इंसान को जीने के लिए हवा और पानी की जरूरत है. वैसे ही लगता है रिएलिटी शो बिग बॉस की हाई टीआरपी के लिए सलमान खान और राखी सावंत की जरूरत है. सुनने में अजीब लगा क्या? अरे भई हम क्या करें...ऐसा हर बार ही होता है.
बिग बॉस के सीजन 1 में फुल टाइम कंटेस्टेंट हो, चौथे सीजन में प्रीमियर एंट्री, 5वें सीजन का ग्रैंड फिनाले या फिर बिग बॉस का सीजन 6...14, 15 मतलब कोई भी सीजन हो. राखी का दिखना तो जैसे संजीवनी बूटी हो गया है. जैसे इस बिग बॉस रूपी रामायण के राम सलमान खान हैं, जो हर साल ना ना करते भी होस्ट के तौर पर एंट्री मार ही लेते हैं. वैसे ही राखी सावंत संजीवनी बूटी हो गई हैं. जो अक्सर ही मरते शो में जान फूंकने आ जाती हैं.
एंटरटेनमेंट के डोज में जरा सी गिरावट आई नहीं कि...ये पहुंची राखी अपने ड्रामा क्वीन का स्टिंट लिए. अपने-अपने अंदाज के लिए फेमस सलमान खान और राखी सावंत के कॉन्वरजेशन जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज साबित होते है. कंटेस्टेंट कोई भी हो, पर जब ये दोनों आ जाते हैं, तो व्यूवर्स को मिलता है...एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट...और सिर्फ एंटरटेनमेंट.
ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. सबूत है हमारे पास! वे आइकॉनिक मोमेंट्स जब राखी ने बिग बॉस की टीआरपी का टेम्परेचर ऐसा बढ़ाया कि मेकर्स ने उन्हे बार बार बुलाया. पढ़िए फिर पूरी खबर...
1. राखी के सपने में आए सलमान खान: अगर आप बिग बॉस के फैन हैं तो आप ये सीन भूल ही नहीं सकते. जब बिग बॉस की ये दो जीवन दायनी बूटी आमने सामने थी. बिग बॉस के सीजन 6 के दौरान राखी को कंटेस्टेंट के साथ कुछ दिन रहने का मौका मिला था. जब सलमान ने उन्हें बाहर बुलाया और पूछा कि आपको कल सपना आया था. क्या देखा? इस पर राखी ने कहा कि उन्होंने सपने में सलमान खान के साथ डांस किया. उन्हें सपने पूरा स्वर्ग लोक दिखाई दिया और साथ ही शाहरुख खान और आमिर खान भी दिखे. सलमान के एक्सप्रेशन और वन लाइनर आपको हंसने पर मजबूर ना करे तो कहिए!
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.