Salman Butt on Ramiz Raja: 'कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए', पीसीबी चीफ रमीज राजा पर भड़के सलमान बट्ट
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की हार के बाद कुछ ज्यादा ही बवाल मचा हुआ है. हाल ही पीसीबी ने सीनियर क्रिकेटर कामरान अकमल को लीगल नोटिस भेजा था. कामरान अकमल को लीगल नोटिस मिलने पर सलमान बट्ट ने पीसीबी चेयरमैन पर निशाना साधा है.
पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उस हार के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. बाबर ब्रिगेड के प्रदर्शन की कुछ विशेषज्ञों ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की थी जिसके बाद पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा भड़क गए थे. पीसीबी ऑफिस की ओर से तो सीनियर क्रिकेटर कामरान अकमल को लीगल नोटिस भेजा गया था.
पीसीबी के नोटिस में यह कहा गया था कि कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक शो के दौरान उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. अब पूरे मसले पर पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट्ट ने पीसीबी चेयरमैन को आड़े हाथों लिया है. सलमान बट्ट ने कहा कि अगर कोई अपनी राय दे रहा है तो फिर उसे आप नहीं रोक सकते हैं.
क्लिक करें- शाहिद आफरीदी का फिर यू-टर्न, रिटायरमेंट तोड़ मैदान पर करने जा रहे वापसी!
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'रहने दे ये शो नहीं करते हैं, कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए. तकनीकी पहलू पर बाोलना, अपनी राय देना और अपने अनुभव से बात करना सही है. आप किसी की राय को चुनौती नहीं दे सकते हैं. आप लोगों को अपनी राय और समझ से समझा सकते हैं.'
सलमान बट्ट ने दी ये हिदायत
हालांकि सलमान बट्ट ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे किसी भी व्यक्तिगत हमले से खुद को दूर रखें या लाइन क्रॉस नहीं करें. सलमान बट्ट ने कहा, 'अगर हम किसी के बारे में बात कर रहे हैं, तो हमें उसके रूप-रंग और व्यक्तिगत जीवन को लेकर सीमा नहीं लांघनी चाहिए. हमें ऐसा करने का अधिकार नहीं है. न ही किसी और को हमारे खिलाफ लाइन पार करने का अधिकार है. अगर किसी ने ऐसा किया है तो आगे ऐसी चीजों से बचना चाहिए.'
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.