![Rohit Sharma T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले परिवार संग मंदिर गए थे रोहित शर्मा, सामने आई फोटो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/team_india_rohit-sixteen_nine.jpg)
Rohit Sharma T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले परिवार संग मंदिर गए थे रोहित शर्मा, सामने आई फोटो
AajTak
टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की नजर इतिहास रचने पर है. ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले रोहित शर्मा ने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए.
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. गुरुवार (6 अक्टूबर) की सुबह कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम मुंबई से पर्थ के लिए रवाना हुई. 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ नज़र आए. रोहित शर्मा ने अपने परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए. रोहित ने अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. रोहित शर्मा की मंदिर में अपनी बेटी को कंधे पर बैठाए हुए तस्वीर वायरल हो रही है. एशिया कप के बाद से ही टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है. एशिया कप के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली. रोहित शर्मा ने दोनों सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की. अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं, यहां वर्ल्डकप का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.
भारतीय फैन्स चाहेंगे कि टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन करे और अंत तक टूर्नामेंट में बनी रहे. और 13 अक्टूबर को ट्रॉफी कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में ही हो. रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया किसी आईसीसी ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.