Rohit Sharma T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले परिवार संग मंदिर गए थे रोहित शर्मा, सामने आई फोटो
AajTak
टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की नजर इतिहास रचने पर है. ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले रोहित शर्मा ने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए.
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. गुरुवार (6 अक्टूबर) की सुबह कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम मुंबई से पर्थ के लिए रवाना हुई. 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ नज़र आए. रोहित शर्मा ने अपने परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए. रोहित ने अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. रोहित शर्मा की मंदिर में अपनी बेटी को कंधे पर बैठाए हुए तस्वीर वायरल हो रही है. एशिया कप के बाद से ही टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है. एशिया कप के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली. रोहित शर्मा ने दोनों सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की. अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं, यहां वर्ल्डकप का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.
भारतीय फैन्स चाहेंगे कि टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन करे और अंत तक टूर्नामेंट में बनी रहे. और 13 अक्टूबर को ट्रॉफी कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में ही हो. रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया किसी आईसीसी ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.