Rohit Sharma, Ind Vs Wi 3rd T-20: चार साल बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए रोहित शर्मा, इतिहास रचने से चूके
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. रोहित शर्मा ने इस मैच में ओपनिंग करने नहीं आने का फैसला किया था.
Rohit Sharma, Ind Vs Wi 3rd T-20: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रयोग किया. एक लंबे वक्त के बाद रोहित शर्मा टी-20 में ओपनिंग करने नहीं आए और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. हालांकि, रोहित शर्मा का ये प्रयोग सफल नहीं हो पाया. तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. कप्तान 15 बॉल में सिर्फ 7 रन ही बना पाए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में भी अधिकतर चौथे नंबर पर खेलते हुए नज़र आए हैं. Rohit Sharma's move to bat at No.4 does not pay dividends 📉 He is bowled by Dominic Drakes for 7. #INDvWI | 📝 https://t.co/v4n2wgfk91 pic.twitter.com/gisj4GJQIR
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.