![Rishabh Pant Car accident: अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को BCCI ने दिया ये सम्मान, लिस्ट में एक और दिग्गज शामिल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/rishabh_pant_and_jay_shah-sixteen_nine.jpg)
Rishabh Pant Car accident: अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को BCCI ने दिया ये सम्मान, लिस्ट में एक और दिग्गज शामिल
AajTak
भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था. इसमें पंत को कई गंभीर चोटें आईं. फिलहाल, पंत देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के साथ जसप्रीत बुमराह को बड़ा सम्मान दिया है....
Rishabh Pant Car accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं. उनका शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था. इसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आईं. रूड़की में प्राथमिक उपचार के बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया.
पंत की कुछ सर्जरी हुई हैं. उनके सिर, पैर, घुटने, टखने और पीठ में चोट लगी है. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत को एक सम्मान भी दिया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
दरअसल, साल 2022 का आज (31 दिसंबर) आखिरी दिन है, तो इस मौके पर बीसीसीआई ने इस साल के टेस्ट में अपने दो बेस्ट प्लेयर चुने हैं. इसमें एक बल्लेबाज ऋषभ पंत और एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. बीसीसीआई ने इन दोनों को साल 2022 का बेस्ट परफॉर्मर चुना है.
मां के लिए सरप्राइज, कार की भयंकर टक्कर और चश्मदीदों की बातें... ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की पूरी कहानी
पंत ने पिछले साल बनाए सबसे ज्यादा रन
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की फोटो भी शेयर की. साथ ही उनके साल 2022 के वह आंकड़े भी शेयर किए हैं, जो उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बनाए. बता दें कि पंत ने 2022 में भारतीयों में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में 680 रन बनाए. वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय भी हैं. इस दौरान उनका औसत 61.81 का रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.