![Ravichandran Ashwin: नहीं बनती है अश्विन के लिए वनडे टीम में जगह! युवा संभालेंगे स्पिन की जिम्मेदारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/rash-sixteen_nine.jpg)
Ravichandran Ashwin: नहीं बनती है अश्विन के लिए वनडे टीम में जगह! युवा संभालेंगे स्पिन की जिम्मेदारी
AajTak
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगभग 5 साल बाद टीम वनडे खेल रहे रविचंद्रन अश्विन बुरी तरह से फ्लॉप रहे. पार्ल की जिस विकेट पर केशव महाराज और तबरेज शम्सी एक के बाद एक विकेट निकाल रहे थे उस विकेट पर रविचंद्रन अश्विन 2 पारियों में सिर्फ 1 विकेट झटक पाए.
किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले ऐसे खिलाड़ी चुने जाते हैं, जो टीम की रणनीति में फिट बैठ सकें. 2019 के विश्व कप में टीम चयन और अहम मौकों पर टीम मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए फैसलों पर सवाल उठे थे. तब के फैसले बाद में भी परेशान करते रहे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में हार टीम इंडिया के लिए एक 'वेक-अप कॉल' की तरह ही थी. टीम इंडिया ने इस हार के बाद अपने टीम सेलेक्शन में थोड़ा सुधार कर भविष्य के लिए सोचने की तरफ कदम रख दिया है. टीम में 35 साल के रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका न मिलना भी इसी की एक झलक है. हालांकि इसके पीछे चोट को एक वजह बताई गई है, लेकिन अश्विन के लिए वनडे क्रिकेट में रास्ते लगभग बंद होते नजर आ रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.