Ramiz Raja on Team India: 'भारतीय क्रिकेट में तोड़फोड़ हो गई', रमीज राजा का भारत पर उटपटांग बयान
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय टीम और बीसीसीआई को लेकर उटपटांग बयान दिया है. उनका मानना है कि पाकिस्तान की सफलता भारतीय टीम को हजम नहीं हो रही है. रमीज ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में काफी तोड़फोड़ और बदलाव हुए हैं...
Ramiz Raja on Team India: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से निकाले जाने के बाद रमीज राजा लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उन्होंने अपनी ही सरकार और बोर्ड के खिलाफ बयान दिया. अब रमीज राजा ने भारतीय टीम और बीसीसीआई को लेकर उटपटांग बयान दिया है. उनका मानना है कि पाकिस्तान की सफलता भारतीय टीम को हजम नहीं हो रही है.
पीसीबी अध्यक्ष पद छिनने के बाद रमीज राजा काफी हताश नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी चैनल सुनो टीवी पर कहा कि उनके कार्यकाल में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. वो एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेले हैं. जबकि भारतीय टीम ऐसा नहीं कर सकी है.
'भारतीय क्रिकेट में तोड़फोड़ हो गई'
पाकिस्तान लगातार भारतीय टीम से आगे निकलता जा रहा है. यही बात बीसीसीआई को हजम नहीं हो रही है. इसी कारण उन्होंने अपने चीफ सेलेक्टर, कमेटी और कप्तान सभी को बदल दिया है. वैसे बता दें कि रमीज की इस बात में जरा भी दम नजर नहीं लग रहा, क्योंकि पाकिस्तान यदि ग्रुप स्टेज से भी बाहर हो जाता, तब भी भारतीय टीम में बदलाव होते, क्योंकि टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में हमने शानदार परफॉर्म किया. हमने एशिया कप का फाइनल खेला. इंडिया ने नहीं खेला. बिलियन डॉलर इंडस्ट्री इंडिया पीछे हट गई. तोड़फोड़ हो गई. उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर फायर किया. सेलेक्शन कमेटी फायर कर दी. कप्तान बदल दिया, क्योंकि उनको हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया.'
बाबर को बतौर कप्तान मजबूत किया
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.