Rahul Tripathi Team India: राहुल त्रिपाठी के नहीं चुने जाने पर भड़के भज्जी, सहवाग ने सूर्यकुमार यादव से की तुलना
AajTak
आईपीएल के मौजूदा सीजन में राहुल त्रिपाठी ने 14 मैचों में 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है. यही नहीं उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी पहली बार टीम में चुना गया.
हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली. इन खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के राहुल त्रिपाठी का भी नाम शामिल है, जिनका आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा. राहुल त्रिपाठी के नहीं चुने जाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने निराशा व्यक्त किया है. हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, 'राहुल त्रिपाठी का टीम में नाम नहीं देखकर निराश हूं. वह एक मौके के हकदार थे.'
सहवाग ने कही ये बात
दूसरी ओर, वीरेंद्र सहवाग ने राहुल त्रिपाठी की तुलना सूर्यकुमार यादव से की. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पिछले साल सूर्या को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था. बाद में उन्हें टी 20 विश्व कप टीम के लिए भी चुना गया.
सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'मुझे लगता है कि हम पिछले साल सूर्यकुमार के बारे में भी यही बात कह रहे थे. धैर्य (Patience) रखना एक गुण है.' राहुल त्रिपाठी लंबे समय तक शानदार खेल दिखाने के बावजूद चयनकर्ताओं के रडार से बाहर रहे हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में राहुल त्रिपाठी ने 14 मैचों में 37.54 की औसत और 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले.
मैथ्यू हेडन ने भी की तारीफ
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.