Punjab Politics: सिद्धू के बाद अब मनीष तिवारी का अपनी पार्टी पर निशाना, बोले- ऐसी अराजकता कभी नहीं देखी
Zee News
पंजाब (Punjab) में अगले साल असेंबली चुनाव होने हैं. इससे पहले पार्टी (Punjab Congress) में विद्रोही स्वर लगातार तेज हो रहे हैं. अब मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाए हैं.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में अगले साल असेंबली चुनाव होने हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाए जाने के बाद भी पार्टी (Punjab Congress) में विद्रोही स्वर थमते नजर नहीं आ रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बाद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने भी अब अपनी पार्टी पर निशाना साधा है.
मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई (Punjab Congress) में इस तरह की अराजकता कभी नहीं देखी. उन्होंने सवाल किया कि क्या पार्टी को लगता है कि लोग प्रतिदिन इस तरह की चीजें होने से निराश नहीं होते हैं. मनीष तिवारी ने पंजाब में पार्टी नेताओं की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ अप्रिय भाषा के इस्तेमाल पर अप्रसन्नता जताई.