'PSL में कोई नहीं बिकेगा 16 करोड़ में...', रमीज राजा को आकाश चोपड़ा का जवाब
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा पाकिस्तान सुपर लीग के फॉर्मेंट में बदलाव करने की बात कर रहे हैं. साथ ही उनके निशाने पर IPL भी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने इसी हफ्ते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फॉर्मेट में बदलाव की बात कही थी. रमीज ने कहा था कि वह कोशिश कर रहे हैं पाकिस्तान सुपर लीग में भी खिलाड़ियों की एंट्री ड्राफ्ट की बजाय इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ऑक्शन से हो. उन्होंने कहा था कि इस प्रक्रिया को बदलने के बाद देखते हैं कौन IPL खेलने के लिए जाता है. पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रमीज राजा के इस बयान का जवाब दिया है.
PSL में 16 करोड़ की बोली नहीं लगेगी
पाकिस्तान सुपर लीग में ऑक्शन मॉडल को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि PSL में किसी भी खिलाड़ी पर 16 करोड़ रुपए की बोली संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट का बाजार किसी भी खिलाड़ी पर 16 करोड़ जितनी लंबी बोली लगाने की अनुमति नहीं देगा. IPL में ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'ब्रॉडकास्ट अधिकार बेचने से पैसा है, उसके आधार पर आप लीग के मूल्य और टीमों के मूल्य की परख करते हैं. फिर आप पर्स को डिवाइड करते हैं और लीग शुरू करते हैं, चाहे नीलामी से या ड्राफ्ट से. रमीज भाई का कहना है कि अगर पीएसएल में नीलामी होती है, तो मूल्य सीमा बढ़ जाएगी जो ठीक भी है. लेकिन आप PSL में किसी खिलाड़ी को 16 करोड़ रुपये में बिकते नहीं देखेंगे. यह संभव नहीं है.'
IPL देखने वालों की संख्या पाकिस्तान सुपर लीग देखने वालों की संख्या से कहीं अधिक है जिसकी बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग का मार्केट बड़े अमाउंट को अनुमति देता है. आकाश चोपड़ा ने भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए कहा, 'भारत के पास जो सबसे बड़ी चीज है वो है वो लोग जो खेल देखते हैं, वो वह लोग हैं जो बहुत पैसा देते हैं. हमारी 130 करोड़ की आबादी हमारे लिए एक संपत्ति है.'
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.