![Prithvi Shaw: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ने जड़ा दोहरा शतक, श्रीलंका सीरीज में नहीं मिला मौका](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/shaw-prithvi-sixteen_nine.jpg)
Prithvi Shaw: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ने जड़ा दोहरा शतक, श्रीलंका सीरीज में नहीं मिला मौका
AajTak
टीम इंडिया में वापसी के लिए राह देख रहे पृथ्वी शॉ ने कमाल कर दिया है. मुंबई की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ दी है.
भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. मंगलवार को गुवाहाटी में दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने यहां बल्लेबाजी में अपनी बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन फैन्स की नज़र रणजी ट्रॉफी पर भी लगी रही. क्योंकि स्टार भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने यहां बेहतरीन पारी खेली और दोहरा शतक जड़ दिया.
पृथ्वी शॉ को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में नज़रअंदाज़ किया गया था और वह लगातार मौके का इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने असम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को मज़बूती दी.
असम के खिलाफ पहले दिन पृथ्वी शॉ 240 रन बनाकर नाबाद हैं, उन्होंने सिर्फ 283 बॉल में यह स्कोर बनाया है. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 33 चौके और 1 छक्का जड़ा है, पृथ्वी की इस पारी की बदौलत ही मुंबई पहले दिन 397 रन बना चुकी है. पृथ्वी शॉ के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 73 रन बनाकर नाबाद हैं.
लंबे वक्त से टीम से बाहर हैं पृथ्वी शॉ 23 साल के पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था, जबकि वह दिसंबर 2020 में आखिरी बार टेस्ट टीम में दिखे थे.
पृथ्वी शॉ ने अभी तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच, 6 वनडे मैच और 1 टी-20 मुकाबला खेला है. पृथ्वी शॉ टेस्ट मैच में एक शतक भी जड़ चुके हैं. अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो पृथ्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 47 और लिस्ट-ए क्रिकेट में करीब 52 की औसत से रन बना रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.