
Police Officer ने घर लौट रही महिला को किया अगवा, फिर Rape करके मौत के घाट उतार डाला
Zee News
ब्रिटेन में एक पुलिस ऑफिसर को बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अधिकारी ने कोरोना नियमों का हवाला देते हुए बीच सड़क से एक महिला को अगवा किया और फिर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने महिला के शव को जला दिया था.
लंदन: ब्रिटेन में एक पुलिस अधिकारी (British Police Officer) ने 33 वर्षीय महिला को पहले अगवा किया फिर बलात्कार के बाद उसकी हत्या (Rape & Murder) कर दी. मामला सामने आने के बाद से लोगों में पुलिस को लेकर भारी नाराजगी है. स्थानीय मीडिया में केवल यही मामला छाया हुआ है. आरोपी पुलिस ऑफिसर ने COVID-19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए महिला को हिरासत में लेने की बात कही थी और फिर अपने प्लॉट पर ले जाकर उसके साथ रेप किया.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा एवरर्ड (Sarah Everard) दक्षिण पश्चिम लंदन के क्लैफम कॉमन इलाके से पैदल अपने घर जा रही थीं. तभी आरोपी ऑफिसर वेन कूजेंस (Wayne Couzens) ने उन्हें रोका और कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके हाथों में हथकड़ी पहना दी. इसके बाद आरोपी एवरर्ड को अपनी गाड़ी में बैठाकर वहां से अपने खाली प्लॉट पर ले गया.