![Pakistan Team T20 World Cup: इस वजह से चैम्पियन नहीं बन पाया पाकिस्तान, भारत के ग्रुप से स्पेशल कनेक्शन!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/pak_team_1-sixteen_nine.jpg)
Pakistan Team T20 World Cup: इस वजह से चैम्पियन नहीं बन पाया पाकिस्तान, भारत के ग्रुप से स्पेशल कनेक्शन!
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार के चलते पाकिस्तान टीम का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. पाकिस्तान की इस हार के कारण सालों पुराना मिथक भी कामयम रहा. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें तो ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना करने वाली टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर किया. हालांकि खिताबी मुकाबले में बाबर ब्रिगेड अपना बेस्ट नहीं दे पाई और उसे इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. उधर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किय. इससे पहले 2010 में उसने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में खिताबी जीत हासिल की थी.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें तो ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना करने वाली टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई. अबकी बार भी ऐसा ही संयोग देखने को मिला. इस बार के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सुपर-12 स्टेज के दौरान ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना किया था. वहीं, इंग्लैंड की टीम सुपर-12 स्टेज के दौरान दूसरे ग्रुप में थी और वह खिताब जीतने में सफल रही.
क्लिक करें- बेन स्टोक्स ने 2016 के फाइनल में खाए थे 4 सिक्स, अब इंग्लैंड को बल्ले बनाया चैम्पियन
2007: भारत 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनकर उभरी थी. ग्रुप स्टेज में भारत ने स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से मुकाबला खेला. फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया.
2009: भारत ने बांग्लादेश, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले. हालांकि टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर उस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. ग्रुप चरण में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने भारत का सामना नहीं किया था.
2010: भारत ने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का सामना किया. एक बार फिर भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका. लेकिन फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने ग्रुप चरणों में भारत का सामना नहीं किया और खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.