PAK vs AUS Test: पिच ने कराई पाकिस्तान की फजीहत, पूर्व PAK क्रिकेटर बोले- भारत की लें मदद
AajTak
पाकिस्तान टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है. तीसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट 21 मार्च से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. तीसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट 21 मार्च से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में पाकिस्तान की खराब पिच जमकर उजागर हुईं, जिसको लेकर दुनियाभर में उसकी आलोचना भी हुई.
पहला टेस्ट रावलपिंडी में हुआ था, जिसकी पिच बेहद खराब रही थी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस पिच को औसत से नीचे (below average) बताया था. दूसरा टेस्ट कराची में हुआ. इसकी पिच पर भी कई सवाल खड़े हुए. यह दोनों ही टेस्ट ड्रॉ हुए.
ऐसे में तीसरे टेस्ट के लिए गद्दाफी स्टेडियम की पिच का निरीक्षण करने और मदद करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC के हेड क्यूरेटर टॉबी लुम्स्डेन (Toby Lumsden) को लेटर लिखकर बुलाया है. साथ ही पीसीबी ने कहा है कि किसी विदेशी क्यूरेटर से कहें कि वह गुणवत्ता वाली पिच तैयार करने में मदद करें.
टर्निंग पिच के लिए भारत की मदद लें: आकिब
इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच आकिब जावेद ने पीसीबी को एक सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि हमें अच्छी पिच बनाने में मदद के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, जबकि पास ही में भारत जैसा देश मौजूद हो. वहां मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में शानदार क्यूरेटर हैं. उनसे मदद लेनी चाहिए.
आकिब ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम इधर-उधर क्यों जाएं? मेरा कहना है कि हमें मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई आदि शहरों के क्यूरेटर से मदद लेना चाहिए. वहां किस तरह से स्पिनर की मददगार शानदार पिच बनाई जाती हैं. मैं अब तक हैरान हूं कि अब तक पाकिस्तान अच्छे टर्निंग ट्रैक (पिच) क्यों नहीं बना पाया है, जहां हमारे स्पिनर्स को मदद मिल सके.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.