NZ vs PAK Test Match: पाकिस्तान टीम की फिर हुई फजीहत... बाबर की जगह कप्तानी करने लगे रिजवान
AajTak
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली थी. रिजवान की जगह सरफराज अहमद को खेलने का मौका मिला है. हालांकि रिजवान सबस्टीट्यूट फील्डर मैच में फील्डिंग करते जरूर दिखाई दिए.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने अपने उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया था. रिजवान की जगह सरफराज अहमद को एकादश में जगह मिली थी. रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी खराब बैटिंग की थी जिसके चलते उन्हें बाहर रखने का फैसला किया गया था.
कप्तानी कैसे करने लगे रिजवान?
हालांकि रिजवान मुकाबले में फील्डिंग करते दिखे क्योंकि बाबर आजम समेत तीन खिलाड़ी वायरल फ्लू के चलते मैदान पर उतरने में असमर्थ थे. सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों का फील्डिंग करना तो आम बात है लेकिन हद तब हो गई जब रिजवान कप्तानी करने लगे और वह फील्ड सेटिंग करने में भी मशगूल दिखे. क्रिकेट के नियमानुसार यह बिल्कुल जायज नहीं था क्योंकि सब्स्टीट्यूट प्लेयर को कप्तानी करने की इजाजत नहीं होती है.
टीम प्रबंधन की ओर से शुरू में कहा गया था कि बाबर की अनुपस्थिति में रिजवान टीम के कार्यवाहक कप्तान थे, लेकिन डीआरएस के लिए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को जिम्मेदारी सौंपा गई है. न्यूजीलैंड की पारी के 53वें ओवर में सरफराज ने डेवोन कॉन्वे के खिलाफ रिव्यू भी लिया, जो सफल रहा है. बाद में पाकिस्तान टीम प्रबंधन को बताया गया था कि सब्स्टीट्यूट को मैदान पर टीम को लीड करने की अनुमति नहीं थी. बाद में मैनेजमेंट ने आईसीसी ऑफिशियल्स से कहा कि सरफराज स्टैंड-इन कप्तान हैं.
क्या कहता है इससे जुड़ा नियम?
क्रिकेट के नियमों को बनाने वाली संस्था एमसीसी के 24.1.2 नियम के अनुसार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैच में कप्तानी, बैटिंग या बॉलिंग नहीं कर सकता है. सिर्फ अंपायरों की अनुमति लेकर वह विकेटकीपिंग कर सकता है. रिजवान ने तीसरे दिन एक मौके पर डीआरएस लेने के लिए इशारा भी किया था, लेकिन तब तक सरफराज अहमद कॉल कर चुके थे.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.