New Zealand Squad For India Series: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बोल्ट-गुप्टिल की छुट्टी
AajTak
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. खास बात यह है कि टीम में ट्रेंट बोल्ट और ओपनर मार्टिन गुप्टिल को जगह नहीं मिली है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से होनी है. वहीं
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान केन विलियमसन पहले की तरह ही न्यूजीलैंड का नेतृत्व करेंगे. लेकिन अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और बाएं हाथ के तेज ट्रेंट बोल्ट के लिए कोई जगह नहीं है. कीवी टीम ने हाल के दिनों में मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर युवा बल्लेबाज फिन एलेन का उपयोग करने का विकल्प चुना है. एलन को एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.
Our squads to face India in three T20I's & three ODI's starting on Friday at @skystadium 🏏 Details | https://t.co/OTHyEBgKxQ#NZvIND pic.twitter.com/2Ov3WgRJJt
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गप्टिल को बाहर करना एक कठिन निर्णय था, लेकिन इन दोनों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं. उन्होंने कहा, 'जब ट्रेंट ने अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध ठुकरा दिया, तो हमने संकेत दिया था कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं और यहां ऐसा ही हुआ है. हम सभी ट्रेंट की विश्व स्तरीय क्षमता से अवगत हैं, लेकिन हम दूसरों को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं.
स्टीड कहते हैं, 'व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शीर्ष क्रम में फिन के उभरने का मतलब है कि मार्टिन गप्टिल जैसा प्लेयर चूक जाता है. यही इस खेल की प्रकृति है. 50 ओवर के विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है, हम फिन को वनडे क्रिकेट का अनुभव हासिल करने का मौका देने के इच्छुक हैं, खासकर भारत जैसी टीम के खिलाफ. उन दोनों खिलाड़ियों के लिए संदेश यह है कि आगे बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और निश्चित रूप से उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.'
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.