![MS Dhoni T20 Record: धोनी का टी20 में अनूठा दोहरा शतक, इस मामले में कोई आसपास नहीं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/dhoni_3-sixteen_nine.jpg)
MS Dhoni T20 Record: धोनी का टी20 में अनूठा दोहरा शतक, इस मामले में कोई आसपास नहीं
AajTak
महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए ही टी20 मैच खेले. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था...
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट जगत में एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. धोनी के आसपास भी कोई मौजूद नहीं है. दरअसल, धोनी टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 200 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेल रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कमान संभाल रहे धोनी ने यह कैच का रिकॉर्ड रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में बनाया.
धोनी ने 347 टी20 मैच में 200 कैच लपके
दिल्ली टीम ने खिलाफ मैच में धोनी ने दो कैच लपके. इसमें पहला उन्होंने रोवमैन पॉवेल को शिकार बनाया. इसके बाद धोनी ने दूसरा कैच शार्दुल ठाकुर का लपका. इसी के साथ उन्होंने बतौर विकेटकीपर टी20 फॉर्मेट में कैचों का अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया.
धोनी ने अब तक बतौर विकेटकीपर कुल 347 टी20 मैच खेले, जिसमें 200 कैच लपके हैं. धोनी ने यह सभी मैच टीम इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए ही खेले.
माही के बाद दिनेश कार्तिक का नंबर
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.