Most Successful Coaches in IPL: आईपीएल के सबसे धाकड़ 5 कोच... इनमें आशीष नेहरा अकेले भारतीय, स्टीफन फ्लेमिंग ने जीते हैं 5 खिताब
AajTak
Most Successful Coaches in IPL: आईपीएल के पिछले 16 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने बराबर 5-5 बार खिताब जीते हैं. टीम को चैम्पियन बनाने में जितनी भूमिका कप्तान की होती है, उतनी या उससे कहीं ज्यादा कोच की भी होती है. IPL में ऐसे ही टॉप-5 कोच हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को खिताब जिताया है. आइए विस्तार से जानते हैं इन कोच के बारे में...
Most Successful Coaches in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 16 सीजन हो चुके हैं. इस बार 17वां सीजन भी फाइनल में एंट्री कर चुका है. पिछले 16 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने बराबर 5-5 बार खिताब जीते हैं. इस सफलता में हमेशा ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को श्रेय दिया जाता है.
ऐसा ही कुछ बाकी चैम्पियन टीमों के साथ भी है. मगर यहां बता दें कि टीम को चैम्पियन बनाने में जितनी भूमिका कप्तान की होती है, उतनी या उससे कहीं ज्यादा कोच की भी होती है. कोच ही है, जो कप्तान के साथ मिलकर टीम की रणनीति, प्लेइंग-11 और बाकी सबकुछ तय करता है.
कमजोर प्लेयर पर ध्यान देना और उससे प्रदर्शन निकलवाना भी कोच को आना चाहिए. तभी वो अपनी टीम को चैम्पियन बना पाता है. IPL में ऐसे ही टॉप-5 कोच हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को खिताब जिताया है. आइए विस्तार से जानते हैं इन कोच के बारे में...
स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने मार्च 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके बाद IPL के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए 10 मैच भी खेले. मगर अगले ही सीजन यानी 2009 में फ्लेमिंग को चेन्नई टीम का कोच बना दिया गया.
तब से अब तक फ्लेमिंग ही हैं, जो CSK टीम को कोचिंग दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चेन्नई टीम को 5 बार खिताब जिताया है. इस दौरान उनकी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी ट्यूनिंग सही रही है. बीच में 2016 और 2017 में चेन्नई टीम को सस्पेंड किया गया, तब फ्लेमिंग ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कोचिंग संभाली. इस दौरान एक बार पुणे टीम ने 2017 का फाइनल भी खेला. फिर चेन्नई टीम लौटी, तो फ्लेमिंग ने दोबारा कमान संभाल ली. इस तरह IPL के बेस्ट कोच में फ्लेमिंग टॉप पर हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.