![Mohammad Nissar: रफ्तार ऐसी कि कांप उठे थे अंग्रेज, जानें भारत के पहले तेज गेंदबाज की कहानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/mohammad_nissar-sixteen_nine_0.gif)
Mohammad Nissar: रफ्तार ऐसी कि कांप उठे थे अंग्रेज, जानें भारत के पहले तेज गेंदबाज की कहानी
AajTak
जब भी भारतीय तेज गेंदबाज की बात होगी, मोहम्मद निसार का नाम सबसे ऊपर होगा. आज भी माना जाता है कि निसार जैसा तेज गेंदबाज भारत में कभी नहीं हुआ. निसार ने ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली गेंद डाली थी. सीके नायडू ने अपने एक लेख में कहा था कि निसार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हेराल्ड लारवुड से भी तेज थे.
Mohammad Nissar Birthday: भारतीय टीम ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. सीके नायडू के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए उस शुरुआती टेस्ट मैच को महज तीन दिनों में गंवा दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद निसार ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली बॉल डाली थी. निसार ने उस मैच में पहला विकेट चटकाने के साथ ही 5 विकेट हॉल भी पूरा किया था. आज ही (1 अगस्त) के दिन 1910 में पंजाब के होशियापुर में मोहम्मद निसार का जन्म हुआ था.
मोहम्मद निसार: उनकी उपलब्धियों को भुला दिया गया
निसार को अपने करियर में महज 6 टेस्ट (सभी इंग्लैंड के खिलाफ) मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान उनकी गेंदों की रफ्तार काफी सुर्खियों में रही. सीके नायडू ने अपने एक लेख में कहा था कि निसार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हेराल्ड लारवुड से भी तेज थे. आज भी माना जाता है कि निसार जैसा तेज गेंदबाज भारत में कभी नहीं हुआ. द्वितीय विश्व युद्ध और भारत के बंटवारे के चलते उनकी उपलब्धियों को भुला दिया गया.
लॉर्ड्स में भारत के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच को देखने के लिए लगभग 25,000 लोग मौजूद थे. इंग्लिश कप्तान डगलस जार्डिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इंग्लैंड की ओर से पर्सी होम्स और हर्बर्ट सटक्लिफ पारी की शुरुआत करने उतरे. सटक्लिफ और होम्स की ओपनिंग जोड़ी ने नौ दिन पहले ही यॉर्कशायर के लिए 555 रन जोड़े थे. लेकिन मोहम्मद निसार की रफ्तार के आगे दोनों ओपनर धराशाई हो गए.
फ्रैंक वूली के रन आउट होने के साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 19/3 रन हो गया. बाद में कप्तान डगलस जार्डिन के 79 रनों की बदौलत इंग्लिश टीम पहली पारी में 259 रन बना पाई. मोहम्मद निसार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 93 रन देकर 5 विकेट झटके.
जवाब में सीके नायडू (40), नाओमल जूमाल (33) और वजीर अली (31) की बदौलत एक समय भारत का स्कोर 110/2 रन था. इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत की पहली पारी को 189 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 275 रन बनाकर घोषित कर दी. दूसरी पारी में भारत की ओर से जहांगीर खान ने 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 346 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 187 रनों सिमट गई. इस तरह भारत को अपने पहले टेस्ट में 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.