Mankading Out AUS vs SA Test: फिर आया 'मांकड़िंग' का भूत, गेंदबाज-बल्लेबाज के बीच ठनी, देखें VIDEO
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने थ्यूनिस डी ब्रुइन को मांकड़िंग आउट को लेकर वॉर्निंग भी दी...
Mankading Out AUS vs SA Test: क्रिकेट जगत में एक बार फिर मांकड़िंग का भूत सामने आया है. इस बार यह मामला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मेलबर्न टेस्ट में देखने को मिला है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन के बीच तनातनी भी देखने को मिली. मगर मांकड़िंग के मामले में स्टार्क ने वॉर्निंग देकर छोड़ दिया.
दरअसल, मैच में यह वाकया टेस्ट मैच के चौथे दिन और साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान का है. इसी पारी का 17वां ओवर स्टार्क ने ही किया. ओवर की आखिरी बॉल पर स्टार्क ने रनअप ले लिया था और बॉल डालने ही वाले थे, लेकिन एंड टाइम पर आकर रुक गए.
इस तरह स्टार्क ने दी बल्लेबाज को वॉर्निंग
उन्होंने देखा कि बॉल डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज ब्रुइन पहले ही क्रीज से आगे निकल गए थे. यहां स्टार्क चाहते, तो मांकड़िंग आउट (रनआउट) कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ब्रुइन को वॉर्निंग देकर ही छोड़ दिया. स्टार्क ने कहा, 'अपनी क्रीज में रहो. यह ज्यादा मुश्किल नहीं है.'
स्टार्क का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद स्टार्क ने यह बॉल दोबारा डाली और विकेट भी हासिल किया. उन्होंने अपने ओवर की इस आखिरी बॉल पर स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज सरेल इरवे को LBW आउट किया.
Wow! Starc reminding de Bruyn to stay grounded! 🍿#AUSvSA pic.twitter.com/2y4U9t7glv
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.