Maidaan Final Trailer: जोश और विश्वास से भरा है अजय की फिल्म का ट्रेलर, बर्थडे पर एक्टर ने फैंस को दी ट्रीट
AajTak
अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म मैदान का आखिरी ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. ट्रेलर की शुरुआत ही अजय के विश्वास के साथ शुरू होती है. हर एक सीन में आत्मविश्वास से भरे अजय को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अब मैदान में फुटबॉल कोच बने नजर आएंगे. आज (2 अप्रैल) को एक्टर अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर भला वो फैंस को ट्रीट देने से कैसे चूक सकते थे. अजय के बर्थडे पर उनके चाहने वालों के लिए एक्टर की आने वाली फिल्म मैदान का एक और ट्रेलर रिलीज किया गया. इसने सबकी एक्साइटमेंट को और हाई कर दिया है.
फाइनल ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत ही अजय के विश्वास के साथ शुरू होती है. प्रियामणि उनसे कहती हैं कि पूरी इंडिया में किसी को नहीं लगता कि हम जीतेंगे...लेकिन आपको लगता है, लेकिन कब? ट्रेलर में अजय को एक कोच के तौर पर बेहद आत्मविश्वासी दिखाया गया है. वो हारता है पर हार नहीं मानता है. उसके आस पास के लोग उसे नीचा गिराने की कोशिशि करते हैं. लेकिन वो और ऊपर उठता है.
क्रेजी हुए फैंस
ट्रेलर में बोला गया अजय का एक डायलॉग फैंस के जहन में बस गया है. अजय कहते हैं- जो समझ में नहीं आए उसके बारे में बात नहीं करना चाहिए. यूजर्स इस ट्रेलर को फायर बता रहे हैं. वहीं अजय की फैन्स मान रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड तोड़ देगी. यूजर्स का मानना है कि मैदान फिल्म बहुत सही मौके पर आ रही है. जब देश में हर कोई इस खेल से निराश हो रहा है, मान रहा है कि फुटबॉल टीम के बस का कुछ नहीं है. वहां ये फिल्म कारगर साबित हो सकती है.
यहां देखें ट्रेलर...