Lakshmi Sehgal Birthday: आजाद हिंद फौज की कैप्टन लक्ष्मी सहगल ने जब 500 महिलाओं की सेना तैयार की
Zee News
Lakshmi Sehgal Birthday: जंगे आज़ादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सहयोगी रहीं कैप्टन सहगल को आज उनके जन्मदिन पर देश कर रहा सलाम..
कुलदीप नागेश्वर पवार/नई दिल्ली: आज का दिन और तारीख अपने आप में बहुत ही अहम है. ये किसी संयोग से कम नहीं है कि जहां एक ओर देश भर में माता - बहनें अपने सुहाग की सलामती और लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत कर रही हैं तो ठीक दूसरी ओर मां भारती की बेटी कैप्टन लक्ष्मी सहगल का आज जन्मदिवस (Lakshmi Sehgal Birthday) भी है, जिसने मादरे वतन के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया.
दूसरी जंगे अज़ीम के दौरान आज़ाद हिंद फ़ौज में शामिल हुई मद्रास (चेन्नई) में जन्मी (जन्म: 24 अक्टूबर 1914 - मृत्यु: 23 जुलाई 2012) पेशे से डॉक्टर लक्ष्मी सहगल (Lakshmi Sehgal) ने मद्रास के मेडिकल कॉलेज से तालीम हासिल की और उसके बाद वे सिंगापुर में जा बसी. दूसरी जंगे अज़ीम के दौरान जब जापानी सेना ने सिंगापुर में ब्रिटिश सेना पर हमला किया तो डॉ लक्ष्मी सहगल नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की आज़ाद हिंद फ़ौज (Azad Hind Fauj) में शामिल हो गईं. इस दौरान उन्होंने ज़ख्मी मुजाहिदीने आज़ादी के लिए काफी काम किया.