Lakme Fashion Week 2021: बालों में गजरा-कानों में झुमका, साड़ी पहन Taapsee Pannu ने नंगे पांव किया रैंप वॉक
AajTak
तापसी पन्नू रैंप पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने डिजाइनर गौरांग शाह के ‘चांद’ कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया है. वाइड फ्लोरल बॉर्डर वाली इस लैवेंडर और पेस्टल ग्रीन कलर कॉम्बीनेशन वाली साड़ी में तापसी बेहद खूबसूरत नजर आईं.
कोरोना वायरस महामारी के बाद फैशन के सबसे बड़े इवेंट FDCI x Lakme fashion week का ग्रैंड आयोजन हो किया गया है. हर साल की तरह इस साल भी तमाम सेलिब्रिटी, डिजाइनर्स के कॉस्ट्यूम को प्रेजेंट करने के लिए रैंप पर उतरे. Lakme fashion week 2021 के दूसरे दिन एक्ट्रेस तापसी पन्नू रैंप पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दीं.
तापसी पन्नू रैंप पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने डिजाइनर गौरांग शाह के ‘चांद’ कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया है. वाइड फ्लोरल बॉर्डर वाली इस लैवेंडर और पेस्टल ग्रीन कलर कॉम्बीनेशन वाली साड़ी में तापसी बेहद खूबसूरत नजर आईं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?