![Krushna Abhishek की बहन Arti Singh का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, 18 दिन में घटाया 5kg वजन, शेयर किया फिटनेस वीडियो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/screenshot_2022-09-13_071534-sixteen_nine.jpg)
Krushna Abhishek की बहन Arti Singh का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, 18 दिन में घटाया 5kg वजन, शेयर किया फिटनेस वीडियो
AajTak
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. आरती ने अपना फिटनेस वीडियो शेयर कर बताया कैसे उन्होंने18 दिनों में 5 किलो वजन घटाया है. सेलेब्स भी आरती की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरती सिंह ने लिखा- 18 दिन, 71.21 से 66.84....अभी भी गिव अप नहीं कर रही हूं.
टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह का शॉकिंग वीडियो सामने आया है. अरे, घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये शॉक अच्छा है. आरती सिंह का जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. आरती ने अपना फिटनेस वीडियो शेयर कर बताया कैसे उन्होंने महज 18 दिनों में 5 किलो वजन घटाया है.
आरती सिंह का ट्रांसफॉर्मेशन
फिटनेस वीडियो में आरती सिंह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. आरती कार्डियो कर रही हैं. हैवी वेट्स उठा रही हैं. जिम में आरती सिंह खूब पसीना बहा रही हैं. इसी लगन और डेडिकेशन की वजह से आरती सिंह कम समय में फिट हो गई हैं. सेलेब्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरती सिंह ने लिखा- 18 दिन, 71.21 से 66.84....अभी भी गिव अप नहीं कर रही हूं.
आरती की वेट लॉस जर्नी पर रश्मि का रिएक्शन
रश्मि देसाई को अपनी दोस्त आरती सिंह की इस फिटनेस जर्नी पर गर्व है. रश्मि देसाई ने कमेंट कर लिखा- तुम पर गर्व है बेब. आरती सिंह ने इसका हंसकर जवाब दिया. आरती सिंह की इस वेट लॉस जर्नी को देख फैंस भी हैरान हो गए हैं. सभी यूजर्स आरती सिंह की तारीफ कर रहे हैं. आरती की पोस्ट पर फायर और हार्ट इमोजी बना रहे हैं. आरती का ये वर्कआउट वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस को इंस्पायर कर रहा है. अगर आप भी अपना वजन कम समय में घटाना चाहते हैं तो आरती सिंह का वर्कआउट रिजीम फॉलो कर सकते हैं. क्योंकि इसमें फास्ट रिजल्ट मिलने की गारंटी है. इसका सबसे बड़ा सबूत तो खुद आरती सिंह ही हैं.
बिग बॉस में दिखी थीं आरती