![KL Rahul Ind Vs Zim: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में ओपनिंग में आए कप्तान केएल राहुल बना पाए सिर्फ 1 रन, फैन्स ने लगा दी क्लास](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/rahul-wicket-sixteen_nine.jpg)
KL Rahul Ind Vs Zim: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में ओपनिंग में आए कप्तान केएल राहुल बना पाए सिर्फ 1 रन, फैन्स ने लगा दी क्लास
AajTak
कप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ फेल नज़र आए. इस सीरीज़ में पहली बार बैटिंग कर रहे केएल राहुल सिर्फ 1 ही रन बना पाए. एशिया कप से पहले राहुल का फॉर्म में आना ज़रूरी है, लेकिन वह फेल हुए तो फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने नई रणनीति अपनाई. पहले वनडे में ओपनिंग के लिए शिखर धवन के साथ शुभमन गिल आए थे, तब कहा गया कि केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि उन्हें एशिया कप खेलना है. दूसरे वनडे में ऐसा ही हुआ, लेकिन केएल राहुल यहां पर फेल साबित हो गए और सिर्फ एक ही रन बना पाए.
जिम्बाब्वे ने दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 161 रनों का स्कोर बनाया. टीम इंडिया जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शिखर धवन के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए, फैन्स को यह फैसला अच्छा लगा क्योंकि चोट से लौटे राहुल को प्रैक्टिस की ज़रूरत थी.
लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी, पारी के दूसरे ही ओवर में विक्टर न्यायुची की बॉल केएल राहुल के पैड पर जा लगी. अंपायर ने इसे आउट करार दिया, केएल राहुल ने शिखर धवन के साथ चर्चा करने के बाद रिव्यू भी लिया लेकिन यह रिव्यू बेकार गया और टीम इंडिया के कप्तान को वापस लौटना पड़ा.
ICT AND KL RAHUL FANS AFTER HIS WICKET 😶 #Rahul #INDvsZIM pic.twitter.com/Z4XddK3jiT
Bus kuch din ki bat hai KL ko bhi n krenge🤣🤣😂 Pant will be all format captain.
फैन्स ने लगा दी केएल राहुल की क्लास
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.