Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: सलमान को फैन्स ने दी ईदी, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिला सॉलिड जंप
AajTak
सलमान खान की ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन फिल्म को उम्मीद से बहुत फीकी शुरुआत मिली और सलमान को पिछले 10 साल की सबसे छोटा ओपनिंग कलेक्शन मिला. मगर शनिवार को ईद होने का फायदा फिल्म को भरपूर मिला है. आइए बताते हैं दूसरे दिन का कलेक्शन.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' को दूसरे दिन थिएटर्स में जनता ने जमकर प्यार दिया है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन सभी अनुमानों से बहुत पीछे छूट गया था. पिछले कई सालों से ईद पर सलमान की फिल्मों को धमाकेदार ओपनिंग मिली है. लॉकडाउन के कारण थिएटर्स बंद होने से पहले, सलमान की ईद रिलीज 'भारत' को 42 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' के ओपनिंग कलेक्शन ने सलमान फैन्स को शॉक कर दिया.
मगर शनिवार को ईद होने का फायदा सलमान की फिल्म को खूब मिला. सुबह से ही फिल्म के शोज, शुक्रवार से ज्यादा भरे हुए नजर आ रहे थे और इतना तय था कि 'किसी का भाई किसी की जान' दूसरे दिन अच्छा जंप लेने वाली है. लेकिन ये जंप इतना तगड़ा होगा ये उम्मीद शायद ही किसी को रही हो. सलमान के साथ थिएटर्स में ईद मनाते आए सिनेमा फैन्स ने इस साल भी निराश नहीं किया और अपने 'भाईजान' को बढ़िया ईदी दी.
दूसरे दिन सलमान की फिल्म का कलेक्शन शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरूआती अनुमान कह रहे हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' को दूसरे दिन 50% से ज्यादा का जंप मिला है. अनुमान कहते हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये कमाने वाली सलमान की फिल्म का, दूसरे दिन का कलेक्शन 24 से 26 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है. फाइनल आंकड़े इससे थोड़े बहुत ज्यादा और कम भी हो सकते हैं.
शुक्रवार को फिल्म से जिस जोरदार शुरुआत की उम्मीद थी वो तो नहीं मिली. मगर ईद के दिन इस कमी की भरपाई होती नजर आ रही है. ईद पर सलमान का रिकॉर्ड बहुत जोरदार रहा है और इस मौके पर उनकी फिल्मों का रिलीज होने ऑलमोस्ट एक ट्रेडिशन सा बन गया है.
सॉलिड वीकेंड कलेक्शन की उम्मीद सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों में से अगर हल्का बिजनेस करने वाली 'ट्यूबलाइट' को निकाल दें तो, ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार करता रहा है. 'किसी का भाई किसी की जान' का दो दिन का कलेक्शन 40 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में अगर सलमान की फिल्म रविवार को, शनिवार से थोड़ा ज्यादा जंप लेती है तो इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 65-70 करोड़ की रेंज में रहेगा.
यहां गौर करने वाली एक बात ये है कि सलमान की पिछली फिल्मों में से कई शुक्रवार की जगह बुधवार को रिलीज हुई हैं, इसलिए उनके पहले वीकेंड कलेक्शन में 5 दिन की कमाई शामिल रहती है. जबकि 'किसी का भाई किसी की जाना' एक नॉर्मल फ्राइडे रिलीज है. अगर फिल्म किसी तरह पहले वीकेंड में 70 करोड़ रुपये भी कमा लेती है, तो ये एक ठीकठाक टोटल होगा.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?