Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: दर्शकों पर नहीं चला सलमान का जादू, 'किसी का भाई किसी की जान' को मिली बेहद फीकी ओपनिंग!
AajTak
चार सालों के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है और खबर अच्छी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई है.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे. चार सालों के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है और खबर अच्छी नहीं है. शुरूआती रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई है.
इतनी स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज
'किसी का भाई किसी की जान' को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स इसे मिली है. इसके बावजूद ये सलमान खान की बड़ी रिलीज नहीं है. 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में उनकी बड़ी फिल्में थीं. हालांकि 'किसी का भाई किसी की जान' का बजट और अपील इसे बड़ा जरूर बनाते हैं.
इस फिल्म को मॉर्निंग शोज में एवरेज शुरुआत देखने को मिली है. बड़ी नेशनल चेन्स के अलावा सिंगल स्क्रीन से लेकर टू-टियर मल्टीप्लेक्स तक दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन सलमान की नई फिल्म को एवरेज शुरुआत के बाद शाम तक मल्टीप्लेक्स में भीड़ भी मिली. ये एक प्री-ईद रिलीज है, जो कि नॉन हॉलिडे से भी कम कलेक्शन वाला दिन माना जाता है. लेकिन सलमान खान की स्टारपावर इतनी है कि उनकी प्री-ईद फिल्में भी हाउसफुल होती हैं. 'दबंग' (2010) और 'एक था टाइगर' इसके बड़े उदाहरण हैं.
पहले दिन KKBKKJ ने कमाई इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12 से 13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. ये उनकी अभी तक की फिल्मों के हिसाब से बहुत छोटा आंकड़ा है. ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की पिछली फिल्म 'भारत' थी. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'भारत' के मुकाबले 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई से ऑलमोस्ट 30 करोड़ रुपये कम है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?