![Khatron ke Khiladi 14: करण वीर मेहरा ने जीती ट्रॉफी, मिली लाखों की प्राइज मनी-कार, बोले- डरता हूं...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f93c972fb44-khatron-ke-khiladi-14-winner-29400545-16x9.jpg)
Khatron ke Khiladi 14: करण वीर मेहरा ने जीती ट्रॉफी, मिली लाखों की प्राइज मनी-कार, बोले- डरता हूं...
AajTak
करण ने खतरों के खिलाड़ी 14 जीतने के बाद इंडिया टुडे से खास बातचीत की और बताया कि पूरे शो में उन्हें होस्ट रोहित शेट्टी का अंदाज कितना पसंद आया साथ ही अपनी जर्नी पर बात की और कहा कि उन्हें जानवरों से तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन स्टंट्स के दौरान इलैक्ट्रिक शॉक्स ने उन्हें खूब डराया है.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का विनर का फाइनली ऐलान कर दिया गया है. इस बार जीत का ताज एक्टर करण वीर मेहरा के सिर सजा है. टॉप 3 में पहुंचे करण ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को कड़ी टक्कर दी और ट्रॉफी अपने नाम की. करण ने अपने इस विनिंग मोमेंट को पूरी टीम के साथ सेलिब्रेट किया. उन्हें 20 लाख का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार भी मिली है.
KKK14 के विनर करण वीर
करण ने इसके बाद इंडिया टुडे से खास बातचीत की और बताया कि पूरे शो में उन्हें होस्ट रोहित शेट्टी का अंदाज कितना पसंद आया साथ ही अपनी जर्नी पर बात की और कहा कि उन्हें जानवरों से तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन स्टंट्स के दौरान इलैक्ट्रिक शॉक्स ने उन्हें खूब डराया है. बता दें शो के फाइनलिस्ट में शालीन भनोट और अभिषेक कुमार भी थे.
खतरों के खिलाड़ी में अपनी जर्नी को डिस्क्राइब करते हुए करण बोले- ये खूबसूरत और बेहद शानदार या कोई भी और पॉजिटिव शब्द और जोड़ सकें वो सब था, या जिसे भी आप कहना चाहें. जब मैं शूटिंग के लिए उड़ान भर रहा था तो मुझे पूरा भरोसा था कि मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा. हालांकि, जब मैं रोमानिया पहुंचा, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि बाकी कंटेस्टेंट्स ने कितनी अच्छी तैयारी की थी. तभी मैं घबरा गया क्योंकि हर कोई उस शो में जीतना चाहता था. मुझे लगता है कि उनमें से हर कोई मेरे लिए एक समान कॉम्पीटीशन था.
रोहित जैसा बनना चाहते हैं करण
वहीं शो के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में बात करते हुए करण बोले- अब तक जो कुछ भी उन्होंने कहा, जो भी किया या नहीं किया, वो सब मेरे साथ रहेगा. मुझे रोहित सर पर बहुत बड़ा क्रश है. मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं, उन्हीं के जैसा एटीट्यूड इख्तियार करना चाहता हूं. वो ग्रेस और पेशेंस के महारथी हैं. मेरे मन में उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है.