KBC 13: 'नीचे हरा बूट, ऊपर मैचिंग सूट', अमिताभ बच्चन ने अपने आउटफिट पर ली चुटकी
AajTak
सेट पर अमिताभ को ऐसे देख लगता है एक्टर घर से निकलते वक्त पहने शूज उतारना भूल गए. खैर जो भी है पर लोगों को बिग बी का यह अंदाज भी खूब भा रहा है.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन के कपड़े एकदम जेंटलमैन के जैसे होते हैं. हां, कुछ फेस्टिव ओकेजंस पर इनमें बदलाव भी देखे गए हैं, पर अधिकांश समय वे सूट-बूट में बन ठन के रहते हैं. समय-समय पर खुद अमिताभ भी अपने आउटफिट पर चुटकी लेते नजर आए हैं. एक बार फिर अमिताभ ने अपने आउटफिट और मिसमैच्ड फुटवियर पहने फोटो शेयर की है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?