![Kalki 2898 AD से Deadpool & Wolverine तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बड़ी फिल्मों के टीजर-ट्रेलर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/662dfaaa42648-amitabh-bachchan--ryan-renolds--hugh-jackman-282840908-16x9.jpg)
Kalki 2898 AD से Deadpool & Wolverine तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बड़ी फिल्मों के टीजर-ट्रेलर
AajTak
इस हफ्ते हम सभी को प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से एक झलक देखने को मिली. तो वहीं 'पुष्पा 2' के पहले गाने का टीजर भी सामने आया. और हम 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को आखिर कैसे भूल सकते हैं. देखें इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के टीजर और ट्रेलर को.
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में कई बढ़िया फिल्में दर्शकों के लिए तैयार की जा रही हैं. वैसे इसमें हॉलीवुड भी पीछे नहीं है. इस हफ्ते हम सभी को प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से एक झलक देखने को मिली. तो वहीं 'पुष्पा 2' के पहले गाने का टीजर भी सामने आया. और हम 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को आखिर कैसे भूल सकते हैं. देखें इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के टीजर और ट्रेलर को.
कल्कि 2898 AD
साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' से इस हफ्ते एक नया टीजर वीडियो सामने आया. इस वीडियो में फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार का फर्स्ट लुक रिवील किया गया. वीडियो को देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह गया था. मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं रिवील की है, बल्कि सिर्फ इतना कहा गया है कि 'कल्कि 2898 AD' का 'ये संसार आपका इंतजार कर रहा है.'
डेडपूल एंड वुल्वरीन
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का नया ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ. मजेदार डायलॉग, एक्शन और खून-खराबे से भरे विजुअल्स वाला ये ट्रेलर बता रहे हैं कि एक्टर रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन की ये फिल्म जबरदस्त होने वाली हैं. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.
पुष्पा पुष्पा सॉन्ग