![Juhi Chawla ने खिलाड़ियों के साथ किया 'Aryan-Suhana-Jahnavi' का स्वागत, बताया 'KKR के यंग ओनर्स'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/assets/202202/picsart_22-02-12_15-30-32-295-sixteen_nine.jpg)
Juhi Chawla ने खिलाड़ियों के साथ किया 'Aryan-Suhana-Jahnavi' का स्वागत, बताया 'KKR के यंग ओनर्स'
AajTak
जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर टीम के इन तीन यंग ओनर्स का स्वागत किया है. इसी के साथ उन्होंने टीम के प्लेयर्स का भी वेलकम किया है. वे लिखती हैं- 'KKR प्लेयर्स का स्वागत है, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नीतीश राणा...और हमारे यंग ओनर्स की टोली आर्यन, सुहाना और जाह्नवी!!!
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मेगा ऑक्शन का पहला दिन शनिवार को आयोजित किया गया. इस मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन खिलाड़ियों पर बोली फाइनल कर ली. दिलचस्प बात ये है कि ऑक्शन में टीम के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला या उनके पति जय मेहता नहीं बल्कि उनके बच्चे शामिल हुए थे. शाहरुख के दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान, वहीं जूही-जय की बेटी जाह्नवी मेहता ऑक्शन में पहुंची थीं.
More Related News