![Jos Buttler-Sunil Narine IPL 2024: राजस्थान ने 4 साल बाद की IPL के सबसे बड़े रनचेज की बराबरी, जोस बटलर-सुनील नरेन ने दिखाया रंग, कई रिकॉर्ड स्वाहा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/661f489b73a5e-jos-buttler-against-rajasthan-royals-in-ipl-2024-match-175706892-16x9.jpg)
Jos Buttler-Sunil Narine IPL 2024: राजस्थान ने 4 साल बाद की IPL के सबसे बड़े रनचेज की बराबरी, जोस बटलर-सुनील नरेन ने दिखाया रंग, कई रिकॉर्ड स्वाहा
AajTak
Jos Buttler-Sunil Narine IPL 2024 KKR vs RR Stats: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर-31 में पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन ने शतकीय पारी खेली, जवाब में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने भी शतकीय पारी खेली. इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने. साथ ही आईपीएल के एक अपने ही पुराने रिकॉर्ड की राजस्थान ने बराबरी की.
Jos Buttler-Sunil Narine IPL 2024, KKR vs RR, Records Stats: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 सितंबर 2020 के बीच शारजाह में आईपीएल का मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 223/2 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने रनचेज के लिए मिले 224 रनों के जवाब में 226 रन बना डाले. करीब 4 साल बाद 16 अप्रैल को एक बार फिर राजस्थान ने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, जब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 224 रनों का टारगेट चेज किया और 2 विकेट से जीत दर्ज की.
इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली. सुनील की पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.
कोलकाता ने पहले खेलते हुए 223/6 रन बनाए, जिसे राजस्थान ने 224/8 बनाकर हासिल किया. राजस्थान के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' जोस बटलर रहे. उन्होंने 60 गेंदों पर 107 रन जड़ दिए. जोस ने अंतिम गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई.
An Impactful Innings 😍 🔝 class effort from a 🔝 player ft. Jos Buttler Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/5vz2qLIC7Z
इस दौरान इस मैच में कई रिकॉर्ड बने. मसलन, आखिरी 6 ओवर्स में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाली टीम राजस्थान बन गई. इससे पहले रॉयल्स को साल 2020 में 224 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अंतिम छह ओवरों में 92 रनों की जरूरत थी. इस बार अंतिम 6 ओवर्स में राजस्थान को जीत के लिए 96 रनों की जरूरत थी.
वहीं, जोस बटलर के आईपीएल में रनचेज करते हुए 3 शतक हो गए, कुल मिलाकर 7. आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक विराट कोहली के नाम हैं. वहीं टी20 में अपनी टीम को मैच जिताते हुए जोस बटलर के कुल 8 शतक हो गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.