![IND vs ENG 3rd ODI LIVE: टीम इंडिया के पास अंग्रेजों पर क्लीन स्वीप का मौका, थोड़ी देर में होगा टॉस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ac44425e411-rohit-sharma-and-jos-buttler-afp-124828693-16x9.jpg)
IND vs ENG 3rd ODI LIVE: टीम इंडिया के पास अंग्रेजों पर क्लीन स्वीप का मौका, थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
IND vs ENG 3rd ODI Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम का ये आखिरी मैच है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
India vs England 3rd ODI LIVE Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (12 फरवरी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज को पहले ही जीत चुकी है. अब टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करना है.
भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर रोहित ब्रिगेड ने कटक वनडे में भी अंग्रेजों को 4 विकेट से ही पराजित किया था. कटक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला था. रोहित ने 119 रनों की तूफानी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी. तीसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
बता दें कि इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आएगी. ऐसे में रोहित ब्रिगेड चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम संयोजन को और पुख्ता बनाने के लिए अपनी रणनीति पर अमल करने उतरी है. कुल मिलाकर स्पष्ट है चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरने से पहले टीम इंडिया का यह अंतिम रिहर्सल है.
तीसरे वनडे में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी/अर्शदीप सिंह.
तीसरे वनडे इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.