
IND vs ENG 3rd ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोहली के पास आखिरी मौका... लाज बचाने उतरेगी इंग्लैंड टीम
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच आज (12 फरवरी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
IND vs ENG 3rd ODI Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच आज (12 फरवरी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधा घंटा पहले यानी एक बजे होगा. इस वनडे सीरीज के बाद इसी महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली जानी है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.
कोहली के पास फॉर्म हासिल करने का आखिरी मौका
भारतीय टीम आज अहमदाबाद वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. रोहित ब्रिगेड पहले दो मैच 4 विकेट के समान अंतर से जीत चुकी है. अब अहमदाबाद वनडे मैच में विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहेंगी, जिनके पास चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म हासिल करने का यह आखिरी मौका होगा.
यह कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित होगी. 8 टीमों के बीच खेले जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा और 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा.
कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 90 गेंदों पर 119 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की, जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं. कोहली अपने इस साथी से प्रेरणा लेकर अहमदाबाद में बड़ी पारी खेलने उतरेंगे.कोहली पूरी तरह से लय में नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वह इतनी देर तक क्रीज पर नहीं टिके हैं कि खुद को बड़ी पारी खेलने का मौका दे सकें.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?