Jawan Trailer: शाहरुख के भौकाली लुक्स, पर्दाफाड़ एक्शन, आ गया 'पठान' से भी बड़ा तूफान!
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर आ चुका है. इस ट्रेलर से पहले ही जनता की बहुत उम्मीदें थीं, मगर ये उन उम्मीदों से भी ज्यादा दमदार नजर आ रहा है. शाहरुख के साथ उनकी गर्ल गैंग का विस्फोटक एक्शन, फिल्म का स्केल, विजुअल्स सबकुछ ऐसा है कि ट्रेलर देखने के बाद आपकी धडकनें बढ़ जाएंगी.
इंडियन सिनेमा फैन्स के लिए आखिरकार वो तोहफा आ गया है, जिसका इंतजार टकटकी लगाए कई दिनों से किया जा रहा था. जी हां! शाहरुख खान की अगली रिलीज 'जवान' का ट्रेलर आ गया है. अबतक मेकर्स ने फिल्म से एक प्रीव्यू वीडियो और कुछ पोस्टर ही शेयर किए थे. इन्हीं के भरोसे जनता 'जवान' देखने के लिए पूरा मूड बनाए बैठी है. लेकिन अब ट्रेलर देखने के बाद तो लोगों का झुंड बनाकर थिएटर्स में पहुंचना तय है!
'जवान' के ट्रेलर में वो पूरा विस्फोटक मसाला है जो बड़े पर्दे पर धमाका करने वाला है. डायरेक्टर एटली ने अपने वादे पर पूरी तरह खरा उतरते हुए शाहरुख को एक ऐसे अंदाज में स्क्रीन पर पेश किया है कि उनके फैन्स तो कई-कई बार थिएटर्स में 'जवान' देख डालेंगे. लेकिन ट्रेलर इतना बमफाड़ है कि देश की जनसंख्या में नॉन शाहरुख फैन्स का जो अल्पसंख्यक समुदाय है, वो भी एक पर्दाफाड़ ग्रैंड एक्शन एंटरटेनर देखने थिएटर्स में जरूर पहुंचेगा.
शाहरुख का भौकाल 'जवान' के अनाउंसमेंट वीडियो में पट्टियों में चेहरा लपेटे, घायल लेकिन अगली बड़ी लड़ाई के लिए तैयार शाहरुख को देखकर फैन्स हक्के-बक्के रह गए थे. रोमांटिक-स्टाइलिश-डैशिंग ऑनस्क्रीन हीरो शाहरुख का ये भयानक अवतार सिनेमा लवर्स के रोंगटे खड़े कर देने वाला था. 'जवान' के प्रीव्यू में शाहरुख के अलग-अलग बहुत चर्चा में थे. लेकिन अब ट्रेलर में इन लुक्स के साथ एक्शन में नजर आ रहे शाहरुख और भी भौकाली लग रहे हैं.
नयनतारा और विजय सेतुपति का बवाल कॉप के रोल में नजर आ रहीं नयनतारा भी बड़े पर्दे पर धुआंधार अवतार में एक्शन करने के लिए तैयार हैं. अपने मिशन पर निकले शाहरुख को रोकने के लिए नयनतारा हर तूफान से भिड़ जाने के लिए तैयार हैं. उनका एक्शन मोड भी बड़ी स्क्रीन के लिए काफी तूफानी होने वाला है. शाहरुख के मिशन का मुद्दा बने विलेन विजय सेतुपति को देखना भी बड़ी स्क्रीन पर एक शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है. 'जवान' के ट्रेलर में सेतुपति और शाहरुख की टक्कर ऐसा माहौल बना रही है जिसे देखते हुए थिएटर्स में बैठे दर्शक के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
गर्ल गैंग का तूफान 'जवान' के टीजर में शाहरुख की गर्ल गैंग को देख जनता बहुत एक्साइटेड थे. अपने 'चीफ' शाहरुख के साथ ये गर्ल गैंग भी तूफानी एक्शन करती नजर आ रही है. इस गर्ल गैंग में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, अश्लेशा ठाकुर, लहर खान, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्या, गिरिजा ओक गोडबोले और आलिया कुरैशी हैं. ट्रेलर में इस गर्ल गैंग का शाहरुख से कनेक्शन बहुत कमाल का है. शाहरुख के साथ मिलकर ये लड़कियां एक ऐसी टीम बना रही हैं जिसका सामना करना किसी भी दुश्मन के लिए बहुत भारी है.
यहां देखिए शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति की भौकाली फिल्म 'जवान' का ट्रेलर:
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?