Janhvi Kapoor Hospitalised: अस्पताल में एडमिट जाह्नवी कपूर, कई दिनों से थीं बीमार, करीबी ने बताया कैसा है हाल
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस के बीमार होने की वजह करीबी ने फूड पॉइजनिंग बताई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस को फूड पॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस की पिछले कुछ दिनों से ही हालत ठीक नहीं चल रही थी. सेहत में सुधार ना होता देख फैमिली को चिंता हुई तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया. एक्ट्रेस के करीबियों ने इंडिया टुडे से इसकी पुष्टि की है.
सोर्स ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से बहुत कमजोर महसूस कर रही थीं. जिसके बाद आज (गुरुवार) को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उनके परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि उनकी हालत अब स्टेबल है और एक-दो दिन में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
अंबानी वेडिंग में झूमीं जाह्नवी
जाह्नवी हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का हिस्सा बनी थीं. वो बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग हाथ में हाथ डाले एंट्री लेती दिखी थीं. एक्ट्रेस यहां खूब मस्ती और डांस करती दिखी थीं. जाह्नवी और राधिका अच्छे दोस्त हैं, इस शादी में वो परिवार की तरह शामिल हुईं. एक्ट्रेस परफॉर्मेंस भी दी थी. एक पोस्ट शेयर कर जाह्नवी ने बताया था कि उन्हें डांस करने के लिए अपने लहंगे के कैन कैन को भी काट कर निकालना पड़ा था. इसमें उनका साथ उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने दिया था.
उलझ का ट्रेलर जारी
वर्क फ्रंट की बात करें तो, जाह्नवी की हाल ही में उलझ फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर फैंस को पसंद आया. एक्ट्रेस के काम को भी काफी सराहा जा रहा है. उलझ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, फिल्म में जाह्नवी को एकदम अलग अवतार और अंदाज में देखा जा सकता है.