IPL Final 2024 KKR vs SRH: कोलकाता या हैदराबाद में से किसका फहरेगा परचम? IPL फाइनल में ये खिलाड़ी बनेंगे एक्स-फैक्टर... जानें सब कुछ
AajTak
KKR vs SRH IPL Final 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी, आखिर इन दोनों टीमों में किसकी बादशाहत दिखेगी, मैच में कौन से खिलाड़ी फाइनल का मिजाज बदल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.
IPL Final 2024 SRH vs KKR News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अब अपने अंतिम छोर पर आ गया है, फाइनल की तारीख आ गई है. 73 मैचों के बाद आज (26 मई) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल फाइनल का 'खेला' मुकर्रर हुआ है.
अब सवाल है 2024 आईपीएल की इस निर्णायक जंग को कौन जीतेगा..? क्या ओस की भूमिका फाइनल मैच में रहेगी. कौन से खिलाड़ी फाइनल का मिजाज बदलेंगे, आइए आपको बताते हैं. आईपीएल की खिताबी जंग कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच है.
KKR के स्पिनरों के खिलाफ SRH क्या दांव चलेगी, वहीं SRH के पेसर सुनील नरेन के लिए क्या करेंगे. क्या मिचेल स्टार्क ने जो धमाका सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्वालिफायर-1 मैच में किया, क्या वह जारी रहेगा. 21 मई के दिन अपने पहले ही स्पेल में तीन विकेट लेकर स्टार्क ने इस बात को साबित किया कि क्यों उन्हें 24.75 करोड़ रुपए की कीमत में KKR ने खरीदा था.
स्टार्क ने जो कुछ 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया, उसके बाद स्टार्क ने यह बात साबित कर दी कि उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन प्लेऑफ मुकाबलों के लिए बचाकर रखा था. अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने SRH के खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर ट्रेविस हेड को अपनी इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
फिर स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी (9), और शाहबाज अहमद (1) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. यानी स्टार्क SRH के लिए एक बड़ा खतरा हैं. स्टार्क ने 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. स्टार्क को दूसरे छोर पर वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा का साथ मिलेगा.
KKR और SRH के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर... 1: ट्रेविस हेड 14 मैचों में 567 रन 43.61 के एवरेज और 192.20 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. इसमें 64 चौके और 32 छक्के शामिल हैं. 2: सुनील नरेन 14 मैचों में 482 रन 37.07 के एवरेज और 179.85 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. नरेन ने इस दौरान 50 चौके और 32 छक्के मारे हैं. वहीं उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं. 3: अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के 15 मैचों में 482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 34.42 और स्ट्राइक रेट 207.75 का है. अभिषेक ने राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर 2 में बेहद जरूरी समय पर दो विकेट लिए थे. 4: केकेआर के वरुण चक्रवर्ती इस आईपीएल में 14 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं. केकेआर के ही हर्षित राणा 12 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. एसआरएच के टी. नटराजन ने 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. 5: आंद्रे रसेल ने इस आईपीएल सीजन के अब तक खेले गए 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं, उनके बल्ले से 222 रन 31.71 के एवरेज और 185 के स्ट्राइक रेट से आए हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.