IPL 2025 Retention: क्लासेन पर धनवर्षा, पंत-श्रेयस के हाथ निराशा, धोनी-शमी की सबसे ज्यादा चर्चा... IPL रिटेंशन की 5 बड़ी बातें
AajTak
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. नीलामी से पहले कुल 46 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं. आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया है.
IPL 2025 Retention Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी या दिसंबर की शुरुआत में हो सकती है. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले कुल 46 प्लेयर्स रिटेन हुए हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी थी.
आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. वहीं कुछ प्लेयर्स पर पैसों की बारिश हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजीज ने अपने-अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स अब ऑक्शन में नई रणनीति के साथ उतरेगी. आरसीबी ने तीन और पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आइए जानते हैं आईपीएल रिटेंशन की 5 बड़ी बातें...
The wait is over and the retentions are 𝙃𝙀𝙍𝙀! 🔥 Here are all the players retained by the 🔟 teams ahead of the #TATAIPL Auction 💪 What do you make of the retention choices 🤔 pic.twitter.com/VCd0REe5Ea
♦ साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन को सबसे ज्यादा 23 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलसन पूरन इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे. कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. निकोलस पूरन भी इतनी ही कीमत में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बरकरार रहे हैं.
♦ रिटेंशन की एक बड़ी यह रही कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. इन सभी ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब भी जीता था. अब ये चारों धुरंधर ऑक्शन में उतरेंगे. मोहम्मद शमी, ईशान किशन, मार्कस स्टोइनिस, जोस बटलर भी नीलामी में उतरेंगे. शमी की फिटनेस को देखते हुए शायद गुजरात टाइटन्स ने उन्हें बरकरार नहीं रखा है.
♦ उधर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे. 43 साल के धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन हुए हैं. बता दें कि IPL के नए नियम के मुताबिक किसी भारतीय प्लेयर ने अगर 5 साल से ज्यादा समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. ऐसे में धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर टीम के साथ बरकरार रखा है. भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को भी राजस्थान रॉयल्स ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन हुए हैं.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.