IPL 2024 Prize Money: आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर हुई पैसों की बरसात, सनराइरजर्स हैदराबाद को भी मिले करोड़ों, देखें अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
AajTak
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताबी जीत हासिल की. फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विजेता और उप-विजेता टीमों पर पैसों की बारिश हुई.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की समाप्ति हो गई है. रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा दिया. मुकाबले में कोलकाता की टीम को जीत के लिए 114 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उसने 11वें ओवर में हासिल कर लिया. कोलकाता की टीम तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है.
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए. विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये मिले.
आईपीएल 2024 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी
• विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये • उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये • तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये • चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये
आईपीएल 2024 में इन्हें भी मिले इनाम
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये) • सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये) • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये) • मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये) • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये) • फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये) • सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये) • कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये) • फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद • रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये) • पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये)
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.