IPL 2024, KKR vs SRH Final: कमिंस-श्रेयस अपनाएंगे ओल्ड फॉर्मूला... फाइनल में ये हो सकती है कोलकाता-हैदराबाद की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होनी है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, जिसने उन्हें फाइनल में पहुंचाने में मदद की.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मुकाबले की घड़ी नजदीक आ चुकी है. फाइनल मुकाबले में आज (26 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
फाइनल मैच में जहां एक तरफ 'कोरबो, लोड़बो, जीतबो' की सोच रखने वाले गंभीर का दिमाग है, तो दूसरी तरफ एक ऐसा आस्ट्रेलियाई कप्तान है जिसने टीम को विजेताओं वाले तेवर दिए हैं. वहीं, दूसरा आईपीएल फाइनल खेलने जा रहे श्रेयस अय्यर इस महामुकाबले में सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं.
𝐒𝐀 + 𝐀𝐒 = 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐜𝐭 🧡 One displayed confidence 💪 while the other sparkled to the occasion 💫 𝘖𝘯𝘦 𝘴𝘵𝘦𝘱 𝘤𝘭𝘰𝘴𝘦𝘳 𝘧𝘵 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘣𝘢𝘻 𝘈𝘩𝘮𝘦𝘥 & 𝘈𝘣𝘩𝘪𝘴𝘩𝘦𝘬 𝘚𝘩𝘢𝘳𝘮𝘢 - By @28anand & @ameyatilak#TATAIPL | #Qualifier2 | #TheFinalCall
इस खिताबी मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमें उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगी, जिसने उन्हें फाइनल में पहुंचाने में मदद की. कहने का अर्थ यह है कि दोनों टीमें इस मैच के लिए शायद बदलाव नहीं करेंगी.
एक दशक पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पैट कमिंस छह महीने के भीतर वनडे विश्व कप, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज जीतने वाले कप्तान बनेंगे. अब अगर वह हैदराबाद को आईपीएल खिताब भी दिला देते हैं तो यह सोने पे सुहागा होगा. टीम के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद कहा था, 'वह काफी व्यावहारिक और प्रभावी कप्तान हैं. उनके पास अलग-अलग परिस्थितियों में प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ सारी जानकारियां और आंकड़े रहते हैं. वह टीम बैठकों में समय बर्बाद नहीं करते.'
आंकड़ों में केकेआर का पलड़ा भारी
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.