IPL 2024 Final KKR vs SRH Match: 25 करोड़ी स्टार्क के सामने हैदराबाद ढेर... 20 करोड़ का कप्तान भी बेबस
AajTak
आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर है. इस मैच में हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने रंग जमा दिया.
IPL 2024 Final KKR vs SRH Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. 26 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनके इस फैसले पर हैदराबाद के बल्लेबाज खरे नहीं उतर सके. हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर ढेर हो गई. आईपीएल के फाइनल में किसी टीम का यह न्यूनतम स्कोर रहा.
स्टार्क की अगुवाई में छाए केकेआर के गेंदबाज
मैच में जहां हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. मिचेल स्टार्क की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने इस मैच में रंग जमा दिया. स्टार्क ने पावरप्ले में ही दो विकेट झटके, जिसके चलते हैदराबाद की टीम बैकफुट पर आ गई. स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. बता दें कि मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टार्क के बाद कमिंस का नंबर आता है, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Innings Break! A relentless bowling effort in the #Final from Kolkata Knight Riders 👏👏 A 🎯 of 1️⃣1️⃣4️⃣ to achieve glory🏆 Can #SRH turn things around things around with the ball? 🤔 Scorecard ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/DLqIvWQoKf
फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा (2) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद विकेट लेने की बारी वैभव अरोड़ा की थी. वैभव अरोड़ा ने पारी के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ट्रेविस हेड (0) को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया. हैदराबाद ने पावरप्ले में राहुल त्रिपाठी का भी विकेट गंवा दिया.
एडेन मार्करम और नीतीश रेड्डी के बीच जरूर 26 रनों की साझेदारी हुई, मगर 47 रनों के स्कोर पर हर्षित राणा ने नीतीश को आउट करके हैदराबाद को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया. जब टीम का स्कोर 62 रन था, तो मार्करम ने भी साथ छोड़ दिया. मार्करम को आंद्रे रसेल ने चलता किया. 62 रनों पर आधी टीम गंवाने के बाद हैदराबाद की पारी ट्रैक से पूरी तरह उतर गई. इसके बाद हेनरिक क्लासेन (16) और शाहबाद अहमद (7) भी कुछ खास नहीं कर सके.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.