IPL 2023 Retention List: रिटेंशन लिस्ट से होंगे बड़े धमाके, जानें कब और कहां देख पाएंगे
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के लिए रिटेंशन लिस्ट मंगलवार को जारी होनी है. इस बार कई बड़े नाम रिलीज़ लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं, ऐसे में हर किसी की नज़रें इसपर टिकी हैं. यह लिस्ट कब जारी होगी, इसे कहां देख पाएंगे इसके बारे में जान लीजिए...
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हुआ और अब फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग-2023 की तैयारियों में जुट गए हैं. दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले मंगलवार को टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी की जानी है. इस बार कई बड़े प्लेयर्स का साथ अपनी-अपनी टीमों से छूट सकता है. आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट कब और कहां जारी का जाएगी, इससे जुड़े जवाब जान लीजिए..
आईपीएल 2023 की रिटेंशन लिस्ट कब जारी होगी? बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है, शाम 5 बजे तक सभी टीमों को अपनी लिस्ट बोर्ड को सौंपनी होगी. शाम 6 बजे टीमों की रिटेंशन लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी.
क्लिक करें: रिटेंशन लिस्ट से पहले बड़ा धमाका, मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास
रिटेंशन लिस्ट की जानकारी कहां से मिलेगी? आईपीएल की वेबसाइट के अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर शाम 5 बजे से स्पेशल प्रोग्राम चलाया जाएगा, जहां सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी की जाएगी.
टीवी और ऑनलाइन पर कहां देख पाएंगे रिटेंशन लिस्ट? आईपीएल के राइट्स का ऑक्शन भी कुछ वक्त पहले हुआ था, उसके मुताबिक अब नई चीज़ें लागू होंगी. यानी आईपीएल रिटेंशन की जानकारी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल पर जियो टीवी पर दी जाएगी. इनके अलावा aajtak.in पर आईपीएल रिटेंशन से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलेंगे.
कब होना है आईपीएल का मिनी-ऑक्शन? इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के लिए इस बार मिनी ऑक्शन होना है, जो दिसंबर महीने में होगा. 23 दिसंबर को कोच्चि में यह ऑक्शन हो सकता है, हालांकि फाइनल जानकारी आनी अभी बाकी है.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.