IPL 2022, Suresh Raina: सुरेश रैना क्यों रहे 'अनसोल्ड'..? कुमार संगकारा ने खोला राज
AajTak
फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने से सभी लोग चौंक गए थे. रैना का प्रदर्शन IPL में लगातार शानदार रहा जिसके बावजूद अगले सीजन के लिए उन्हें खरीददार नहीं मिला.
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए तैयारयों में जुटी हुई है. पिछले महीने हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने एक बेहतरीन टीम चुनी है. इस सीजन के लिए उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशाम, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है. राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने ऑक्शन के बारे में बात की और सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के पीछे का कारण भी बताया.
सुरेश रैना को लेकर दिया अहम बयान
महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बताया कि अब टीमें ऑक्शन में नाम और पिछले प्रदर्शन की जगह भविष्य को देखते हुए खिलाड़ी चुन रही हैं. कुमार संगकारा ने रैना को लेकर कहा, 'इसे देखने के अलग-अलग तरीके हैं. जैसे-जैसे समय बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते रहते हैं और युवा खिलाड़ियों द्वारा नई प्रतिष्ठा भी बनाई जाती है.' संगकारा ने रैना का उदाहरण भी दिया.
उन्होंने कहा, 'जैसे सुरेश रैना के मामले में, आईपीएल में उनकी प्रतिष्ठा शानदार है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. वह सीजन दर सीजन सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं. जब आप बारीक विवरण में जाते हैं, तो शायद रैना आने वाले सीजन के लिए उपयुक्त नहीं हैं... यह सभी विवरण अब क्रिकेट एनालिस्ट, कोच और मालिक देखते हैं.'
कप्तान संजू सैमसन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'चाहे आप उन्हें कप्तान के रूप में देखें या आगे आने वाले भविष्य के लिए राजस्थान के खिलाड़ी के तौर पर, वह टी-20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. संजू में वह हर क्षमता है जो आप एक टी-20 खिलाड़ी में देखना चाहते हैं.' राजस्थान रॉयल्स 29 मार्च को अपने IPL अभियान की शुरुआत पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.