IPL 2022, Suresh Raina: सुरेश रैना क्यों रहे 'अनसोल्ड'..? कुमार संगकारा ने खोला राज
AajTak
फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने से सभी लोग चौंक गए थे. रैना का प्रदर्शन IPL में लगातार शानदार रहा जिसके बावजूद अगले सीजन के लिए उन्हें खरीददार नहीं मिला.
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए तैयारयों में जुटी हुई है. पिछले महीने हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने एक बेहतरीन टीम चुनी है. इस सीजन के लिए उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशाम, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है. राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने ऑक्शन के बारे में बात की और सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के पीछे का कारण भी बताया.
सुरेश रैना को लेकर दिया अहम बयान
महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बताया कि अब टीमें ऑक्शन में नाम और पिछले प्रदर्शन की जगह भविष्य को देखते हुए खिलाड़ी चुन रही हैं. कुमार संगकारा ने रैना को लेकर कहा, 'इसे देखने के अलग-अलग तरीके हैं. जैसे-जैसे समय बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते रहते हैं और युवा खिलाड़ियों द्वारा नई प्रतिष्ठा भी बनाई जाती है.' संगकारा ने रैना का उदाहरण भी दिया.
उन्होंने कहा, 'जैसे सुरेश रैना के मामले में, आईपीएल में उनकी प्रतिष्ठा शानदार है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. वह सीजन दर सीजन सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं. जब आप बारीक विवरण में जाते हैं, तो शायद रैना आने वाले सीजन के लिए उपयुक्त नहीं हैं... यह सभी विवरण अब क्रिकेट एनालिस्ट, कोच और मालिक देखते हैं.'
कप्तान संजू सैमसन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'चाहे आप उन्हें कप्तान के रूप में देखें या आगे आने वाले भविष्य के लिए राजस्थान के खिलाड़ी के तौर पर, वह टी-20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. संजू में वह हर क्षमता है जो आप एक टी-20 खिलाड़ी में देखना चाहते हैं.' राजस्थान रॉयल्स 29 मार्च को अपने IPL अभियान की शुरुआत पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.