IPL 2022, MS Dhoni: धोनी ने एक अहम राज से पर्दा हटाया, क्यों चुना जर्सी नंबर 7?
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक अहम राज से पर्दा हटाया है. धोनी टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान माने जाते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जर्सी नंबर 7 पर से पर्दा उठाया है... आखिर उन्होंने क्रिकेट में जर्सी नंबर 7 क्यों पहना? खेल में इस जर्सी नंबर का काफी महत्व है. जर्सी नंबर 7 को फुटबॉल से लेकर क्रिकेट और कई खेलों में 7 नंबर की जर्सी का महत्व रहा है. इसे दुनिया के कई महान खिलाड़ियों ने पहना है. एरिक कोंटाना, जवागल श्रीनाथ, शॉन पोलॉक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, स्टीफन फ्लेमिंग समेत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर 7 की जर्सी पहनी है.
धोनी ने बताया क्यों चुना नंबर 7
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बताया कि उन्होंने किसी अंधविश्वास की वजह से नहीं, बल्कि उनके जन्मदिन के तारीख की वजह से नंबर 7 की जर्सी पहनते नजर आते हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था कि 7 मेरे लिए एक भाग्यशाली संख्या है और उस सब के लिए मैं 7 नंबर की जर्सी पहनता हूं, लेकिन मैंने एक बहुत ही सरल कारण के लिए नंबर चुना. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था. यह 7वें महीने का 7वां दिन है, यही कारण था.'
7 नंबर के अपने चयन को लेकर महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं, 'सभी अलग-अलग चीजों के बारे में जानने की बजाय कि कौन सी संख्या एक अच्छी संख्या है और सभी के बारे में जानकारी लेने के बाद मैंने सोचा कि मैं अपनी जन्म तिथि को संख्या के रूप में उपयोग करूंगा.'
धोनी ने आगे कहा, 'बहुत से लोगों ने कहा कि 7 एक तटस्थ संख्या है और यहां तक कि अगर यह आपके लिए काम नहीं करता है, तो यह वास्तव में आपके खिलाफ नहीं जाता है.'
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.